Picnic Spot: करौली के टॉप 5 पिकनिक स्पॉट, जहां हर साल आते हैं लाखों पर्यटक, सिटी पैलेस को छोड़ सभी जगह एंट्री फ्री

Last Updated:December 15, 2025, 09:35 IST
Karauli Top 5 Picnic Spot: अगर आप करौली जिले में घूमने के लिए टॉप 5 टूरिस्ट प्लेस की तलाश में है तो आज हम आपको करौली की उन पांच जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां हर साल देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक आते है. यह सभी टूरिस्ट प्लेस अपनी खास खासियत रखते हैं. इनमें से कई जगह तो आप एकदम फ्री घूम सकते हैं.
करौली में घूमने के लिए माता अंजनी का मंदिर भी पर्यटकों की पहली पसंद है. यह माता अंजनी की दुर्लभ प्रतिमा के साथ पर्यटक कुदरत के दिलकश नजारे देख सकते हैं. यह मंदिर अरावली पर्वतमालाओं की त्रिकूट पर्वत पर हजारों फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यह करौली जिले का सबसे ऊंचाई पर स्थित मंदिर है. यहां से पांचना ने बांध का भी दिलकश नजारा देखने को मिलता है. हर साल लाखों पर्यटक इस मंदिर को देखने के साथ इस मंदिर से दिखने वाले कुदरत के नजरों को देखने के लिए आते हैं.

करौली का भव्य रावल महल भी पर्यटकों के लिए घूमने के लिए एक बेस्ट प्लेस है. यहां हर साल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से पर्यटक आते है. इस महल के जाली, झरोखों की खूबसूरती हर किसी का मन मोह लेती है. इस महल की अद्वितीय बनावट और बारीक चित्रकारी और नक्काशी भी देखते ही बनती है. बहुत कम बजट में आप इस महल को घूम सकते हैं.

करौली का शाही सर्किट हाउस भी एक बेस्ट टूरिस्ट प्लेस है. इसका निर्माण राजशाही जमाने का है. करौली जिले का सर्किट हाउस राजाशाही जमाने का अतिथि भवन है. राजशाही जमाने में राजा महाराजा भी इस जगह को बेहद पसंद करते थे. यहां आप बिना किसी टिकट के घूम सकते हैं.
Add as Preferred Source on Google

जिले का पांचना बांध भी एक बेस्ट टूरिस्ट प्लेस है. इस बांध से प्रकृति के मनमोहक नजारे देखने को मिलते हैं. यहां से आप आयरलैंड जैसे टापू भी देख सकते हैं. यह बांध राजस्थान का एकमात्र मिट्टी से बना नेचुरल बांध है जिसे हर साल लाखों टूरिस्ट देखने के लिए आते हैं.

करौली के मंडरायल मार्ग पर स्थित रणगवां ताल भी एक बेस्ट टूरिस्ट प्लेस है. इस ताल की बनावट अद्वितीय है. प्री वेडिंग शूट के लिए भी यह ताल लोगों की पहली पसंद है. हर साल इस ताल को देखने के लिए देशभर से पर्यटक पहुंचते हैं. यहां भी आप एकदम फ्री में घूम सकते है. यह ताल करौली में राजा शाही जमाने की एक अनमोल धरोहर है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 15, 2025, 09:35 IST
homelifestyle
ये हैं करौली के टॉप 5 पिकनिक स्पॉट, जहां हर साल आते हैं लाखों पर्यटक



