Match called off due to fog first time in T20 international: साढ़े 3 घंटे तक कराया इंतजार… पहली बार टी20 मैच कोहरे की वजह से हुआ रद्द

Last Updated:December 17, 2025, 22:31 IST
Match called off due to fog first time in T20 international: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ के ईकाना क्रिकेट स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज का चौथा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच भारी कोहरे की वजह से रद्द हो गया. इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टी20 मैच को कोहरे की वजह से रद्द करना पड़ा हो. मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका.
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 मैच घने कोहरे की भेंट चढ़ा.
नई दिल्ली. क्रिकेट मैच वैसे तो कई कारणों से रद्द हो चुके हैं. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई मुकाबला घने कोहरे की वजह से रद्द हो गया हो. कोहरे की वजह से इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20 मैच में दर्शकों ने साढ़े तीन घंटे तक स्टेडियम में मैच शुरू होने का इंतजार किया लेकिन बाद में उन्हें निराशा हाथ लगी. अंपायरों ने छह बार मैदान का घूम घूमकर मुआयना किया लेकिन वो मैच कराने का साहसिक फैसला नहीं ले सके. उन्होंन आखिरकार रात करीब 9:30 बजे मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया.
जो मैच शाम 7:00 बजे शुरू होना था, वह घने कोहरे की वजह से लेट हो गया. जैसा कि अंपायरों ने बताया. अंपायर शाम 7:30 बजे फिर से इंस्पेक्शन के लिए मिले, लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हुआ और 8:00 बजे एक और इंस्पेक्शन रखा गया. हालांकि, हालात बिल्कुल भी नहीं सुधरे और अंपायरों के मुताबिक, वे और खराब हो गए, जिसकी वजह से अंपायरों को थोड़ा और समय लगा और उन्होंने 8:30 बजे चौथा इंस्पेक्शन तय किया.
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 मैच घने कोहरे की भेंट चढ़ा.
लखनऊ में AQI 400 से काफी ज्यादा थाखराब हवा की क्वालिटी की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. लखनऊ में AQI 400 से काफी ज्यादा था, जब हार्दिक पांड्या को ट्रेनिंग के दौरान मास्क पहने देखा गया. AQI लेवल भी कम नहीं हुआ और इसे मैदान पर खिलाड़ियों के लिए खतरनाक माना गया. दोनों टीमों ने करीब 7:15-7:30 बजे अपनी ट्रेनिंग खत्म की और नतीजे का इंतज़ार करते हुए पवेलियन लौट गईं. तब से, 9 बजे और 9:25 बजे दो और इंस्पेक्शन हुए, लेकिन हालात कभी बेहतर नहीं हुए और अंपायरों को गेम रद्द करना पड़ा. धर्मशाला में तीसरे T20I में जीत के बाद भारत पांच मैचों की सीरीज़ में 2-1 से आगे है. आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां मेहमान साउथ अफ्रीकी टीम सीरीज बराबर करने के लिए उतरेगी, जबकि भारत सीरीज जीतना चाहेगा.
प्रदूषण और कोहरे की वजह से भारत साउथ अफ्रीका मैच रद्द करना पड़ा.
1998 में पाकिस्तान-जिम्बाब्वे टेस्ट कोहरे की भेंट चढ़ गया थापाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच साल 1998 में एक टेस्ट मैच खेला जाना था जो घने कोहरे की वजह से नहीं खेला जा सका था.यह मुकाबला पाकिस्तान के फैसलाबाद में खेला जाना था.तब जिम्बाब्वे ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत ली. क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा और आखिरी मैच पांचवें दिन कोहरे की वजह से रद्द कर दिया गया. पहले चार दिन कोहरे की वजह से खराब होने के बाद अंपायरों ने मैच रद्द कर दिया.
About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 17, 2025, 22:31 IST
homecricket
साढ़े 3 घंटे तक कराया इंतजार… पहली बार टी20 मैच कोहरे की वजह से हुआ रद्द



