फास्ट बॉलिंग में स्पीड या स्विंग? पढ़ें हिमांशु सांगवान का इंटरव्यू

दिल्ली: भारत में अब फास्ट बोलिंग का चलन बढ़ना शुरू हो गया है. इंडियन क्रिकेट टीम में हाल ही में कुछ सालों में कई फास्ट बॉलर आए हैं, जिसमें उमरान मालिक से लेकर कुलदीप सेन और नवदीप सैनी तक जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इनमें से अधिकतर गेंदबाज तो 145 किलोमीटर प्रति घंटा (kmph) के ऊपर गेंदबाजी कर रहे हैं. वहीं, अगर केवल उमरान मलिक की बात की जाए, तो वह भारत के पहले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने सबसे तेज 155 किलोमीटर प्रति घंटा (kmph) की इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंद करके एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
स्पीड ज्यादा मायने रखती है या बाल को दोनों तरफ हिलाने की काबिलियत. इस बात पर कई बार कई अलग-अलग बातें हो चुकी हैं. ऐसे में जब लोकल 18 की टीम ने यही सवाल विराट कोहली को रणजी ट्रॉफी में आउट करने वाले और कई इंडियन क्रिकेटर्स को डॉमेस्टिक लेवल में आउट करने वाले दिल्ली के रहने वाले और इंडियन रेलवे की तरफ से खेलने वाले राइट आर्म मीडियम फास्ट बॉलर हिमांशु सांगवान से बातचीत की. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
जानें हिमांशु सांगवान ने क्या कहा
हिमांशु सांगवान से पूछा गया कि आप तेज गेंदबाजी में किस चीज को ज्यादा तवज्जो देते हैं. क्या वह स्पीड के ऊपर ज्यादा ध्यान देते हैं या फिर बाल को दोनों तरफ हिलाने की तरफ इन स्विंग और आउट स्विंग पर काम करते हैं. इस सवाल के जवाब में हिमांशु ने कहा कि वह स्पीड को एक हद तक ही तवज्जो देते हैं, लेकिन यदि आपके हाथ में इन स्विंग और आउट स्विंग बॉल को दोनों तरफ हिलाने की कला है, तो आप कभी भी किसी भी पेज पर किसी भी कंडीशन में बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं.
इसी बात को आगे बढ़ते हुए और उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं कि उमरान मलिक अभी कुछ साल पहले ही इंडियन टीम का हिस्सा थे. उससे पहले कुलदीप सेन और नवदीप सैनी भी इंडियन क्रिकेट टीम में खेल चुके हैं. यह सब गेंदबाज 145 के ऊपर बॉलिंग करते हैं, लेकिन कोई भी रेगुलर नहीं खेल पाया और टीम का परमानेंट हिस्सा नहीं बन पाया.
तेज गेंदबाजी नहीं, विकेट लेना है महत्वपूर्ण
उन्होंने कहा कि आपसे हमेशा यही पूछा जाएगा कि आपने कितनी विकेट्स ली हैं. आपसे कभी यह नहीं पूछा जाएगा कि आप कितनी तेज गेंद करते हैं और विकेट लेना ही सबसे महत्वपूर्ण चीज है. इसलिए स्पीड से ज्यादा किस तरह से आप गेंद डालते हैं. आप कितनी गेंद हीला सकते हैं. आपके पास कितना कंट्रोल है. यह सब चीजें स्पीड से ज्यादा मायने रखती हैं.
ग्लेन मैक्ग्राथ से लेकर इन फास्ट बॉलर्स को करते हैं फॉलो
हिमांशु सांगवान से जब लोकल 18 की टीम ने उनके टॉप फेवरेट फास्ट बॉलर्स के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनके टॉप फेवरेट फास्ट बॉलर्स की लिस्ट में सबसे पहले वह ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ आते हैं. उसके बाद वह इंडियन टीम क्रिकेट के इस समय के मौजूदा फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी, साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व तेज गेंदबाज फिलैंडर, डेल स्टेन और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस को वह विश्व के टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट में रखते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि वह इन्हीं गेंदबाजों की वीडियो देख देखकर भी सीखते हैं. वह इनकी वीडियो को देखकर काफी कुछ नई चीजें अपनी बोलिंग में भी लाते हैं. वहीं, अंत में उन्होंने यह भी कहा कि वह अच्छे से मेहनत कर रहे हैं और वह जल्द ही टीम इंडिया के लिए भी खेलेंगे.



