‘अब सेक्युलर गाना गाओ’, बंगाली सिंगर गा रही थी गाना, स्कूल मालिक ने की अजीब हरकत, गिरफ्तार

Last Updated:December 21, 2025, 14:50 IST
पश्चिम बंगाल के एक निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जानी-मानी बंगाली सिंगर लग्नाजिता चक्रवर्ती पर हमले और दुर्व्यवहार का आरोप लगा है. स्टेज पर जो कुछ उनके साथ हुआ उस मामले की उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिस पर सिंगर ने आरोप लगाया है वो स्कूल मालिक बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ख़बरें फटाफट
लग्नाजिता चक्रवर्ती की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है.
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल के एक निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जानी-मानी बंगाली सिंगर लग्नाजिता चक्रवर्ती पर हमले और दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में सिंगर ने साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल में अपने कार्यक्रम के दौरान हुई घटना का विस्तृत ब्योरा पुलिस के सामने रखा है.
लग्नाजिता चक्रवर्ती के मुताबिक, स्कूल के एक मालिक ने उन पर धार्मिक गाना गाने के बाद ‘सेक्युलर’ यानी धर्मनिरपेक्ष गीत न गाने के लिए न केवल अशालीन टिप्पणी की, बल्कि शारीरिक हमला भी करने की कोशिश की. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी महबूब मलिक को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना शनिवार शाम की है, जिसने सियासी विवाद को जन्म दे दिया है.
सिंगर ने शिकायत में क्या कहा?
सिंगर ने अपनी शिकायत में बताया कि साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल में शाम 7 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ और पहले 45 मिनट सब ठीक चला. पहले तीन गानों के बाद उनका सम्मान भी हुआ. सातवां गाना ‘जागो मां’ था, जो फिल्म ‘देवी चौधुरानी’ का है और पिछले दुर्गा पूजा में रिलीज हुई थी. गाना खत्म करने के बाद वे दर्शकों से बात कर रही थीं कि अचानक मेहबूब मलिक स्टेज पर दौड़कर आए और उनके बहुत करीब पहुंच गए. 2-3 लोगों ने उन्हें रोका, वरना मारपीट हो जाती. मलिक ने चिल्लाकर कहा, ‘अब बहुत हो गया जागो मां, अब सेक्युलर गाना गाओ.’ यह बात सभी ने सुनी. इस घटना के बाद लग्नाजिता चक्रवर्ती ने शांतिपूर्वक माइक पर कहा, ‘आप सबने देखा कि क्या हुआ. अब मेरे लिए कार्यक्रम जारी रखना संभव नहीं है. इसलिए मैं मंच छोड़ रही हूं.’ इसके बाद वह सीधे थाने पहुंचीं और पूरा मामला दर्ज कराया.
स्कूल मालिक पर है आरोप
अपनी शिकायत में लग्नजिता ने आरोपी की पहचान महबूब मलिक के रूप में की है, जो उस स्कूल के मालिकों में से एक और प्रबंधन समिति के सदस्य हैं. पुलिस ने इस आधार पर महबूब मलिक को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की जांच जारी है. स्कूल प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
सियासी रंग ले चुकी है ये घटना
अब यह घटना सियासी रंग ले चुकी है. भाजपा ने आरोप लगाया कि मेहबूब मलिक का तृणमूल कांग्रेस से कनेक्शन है और यह ‘एंटी-हिंदू’ अप्रोच है. भाजपा नेता शंकुदेव पांडा ने कहा कि पश्चिम बंगाल ‘जिहादियों’ के हाथ में है और सिंगर को गाना चुनने की आजादी नहीं. पुलिस ने शुरू में शिकायत दर्ज करने में देरी की आरोप भी लगे, जिस पर सीनियर ऑफिसर्स ने लापरवाही के लिए एक्शन का भरोसा दिया.
कौन हैं लग्नाजिता चक्रवर्ती
आपको बता दें कि लग्नाजिता चक्रवर्ती बंगाली म्यूजिक इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर हैं, जिन्हें ‘बसंत एशे गेचे’ जैसे गानों से लोकप्रियता मिली. वे सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और इस घटना ने कलाकारों की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. फैंस और इंडस्ट्री से सपोर्ट मिल रहा है.
About the AuthorShikha Pandey
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
December 21, 2025, 14:50 IST
homeentertainment
बंगाली सिंगर गा रही थी मां दुर्गा का गाना, स्कूल मालिक ने की अजीब हरकत, अरेस्ट



