जयपुर कोचिंग छात्रा सुसाइड न्यूज़ निशा मीणा

Last Updated:December 22, 2025, 11:10 IST
Jaipur News: जयपुर के बजाज नगर में करौली की 20 वर्षीय छात्रा निशा मीणा ने पीजी में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. वह अपनी बहन के साथ एक महीने पहले ही यहाँ रहने आई थी. पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जांच जारी है.
ख़बरें फटाफट
जयपुर: कोचिंग छात्रा निशा मीणा ने दी जान
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के बजाज नगर थाना क्षेत्र से एक विचलित करने वाली खबर सामने आई है. यहाँ कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही एक 20 वर्षीय छात्रा ने रविवार दोपहर पीजी हॉस्टल के अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना गोपालपुरा स्थित बसंत विहार कॉलोनी की है. सूचना पर पहुँची पुलिस ने गेट तोड़कर शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
मृतका की पहचान करौली जिले के टोडाभीम निवासी निशा मीणा (20) के रूप में हुई है. निशा के पिता हरियाणा में स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत हैं. पुलिस के अनुसार, निशा पहले जगतपुरा में अपने चाचा के पास रहकर पढ़ाई कर रही थी, लेकिन करीब एक महीने पहले ही वह अपनी बहन के साथ बसंत विहार स्थित पीजी हॉस्टल में शिफ्ट हुई थी. दोनों बहनें यहाँ रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थीं.
बहन के बाहर जाते ही हुई घटनाघटना रविवार दोपहर की है. निशा की बहन किसी काम से पीजी से बाहर गई थी. दोपहर करीब 1:30 बजे जब वह वापस लौटी, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला. काफी आवाज देने और गेट खटखटाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो हॉस्टल संचालक ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुँची बजाज नगर थाना पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो अंदर निशा फंदे से लटकी मिली.
नहीं मिला सुसाइड नोट, जांच जारीपुलिस ने बताया कि कमरे की तलाशी के दौरान कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस निशा के मोबाइल और उसकी बहन से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके. फिलहाल, एसएमएस (SMS) हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 22, 2025, 11:10 IST
homerajasthan
जयपुर: पीजी में रह रही छात्रा ने लगाया फंदा, एक महीने पहले बहन के साथ शिफ्ट…



