राजस्थान का मौसम: राजस्थान में ठंड का अलर्ट! शेखावाटी में बढ़ेगी ठिठुरन, 25 दिसंबर से शीतलहर का येलो अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है. सुबह और शाम सर्दी का असर तेज बना हुआ है, लेकिन दोपहर में धूप तेज निकल रही है. वहीं, राज्य के कई जिले कोहरे की चपेट में आने लगे हैं. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट के चलते सर्दी और बढ़ गई है. कोटा, बाड़मेर और श्रीगंगानगर सहित अन्य शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं अजमेर, जयपुर, सीकर, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, चूरू, नागौर, जालौर, सिरोही, करौली और दौसा के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में एक बार फिर कोल्ड-वेव (शीतलहर) का दौर शुरू होगा. कोल्ड-वेव का प्रभाव 25 दिसंबर से महसूस होने लगेगा. शीतलहर का सबसे ज्यादा असर शेखावाटी जिलों और उसके आस-पास के इलाकों में देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग की डेली डेटा रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस (सामान्य) और शेष भागों में 8 से 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री अधिक दर्ज किए जा रहे हैं. तापमान की बात करें तो राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 29.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य में आर्द्रता की औसत मात्रा 35 से 55 प्रतिशत के बीच रही.
राजस्थान के मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 28.0 डिग्री, भीलवाड़ा में 26.8 डिग्री, अलवर में 25.5 डिग्री, जयपुर में 26.2 डिग्री, पिलानी में 25.0 डिग्री, सीकर में 18.2 डिग्री, कोटा में 22.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 29.3 डिग्री, बाड़मेर में 29.4 डिग्री, जैसलमेर में 30.5 डिग्री, जोधपुर में 30.2 डिग्री, बीकानेर में 29.6 डिग्री, चूरू में 28.5 डिग्री, श्रीगंगानगर में 27.7 डिग्री, नागौर में 28.5 डिग्री, जालौर में 30.1 डिग्री, फतेहपुर (सीकर) में 12.7 डिग्री, सिरोही में 14.0 डिग्री, करौली में 24.1 डिग्री, दौसा में 28.6 डिग्री और झुंझुनूं में 26.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
राजस्थान के मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को अजमेर में 8.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 6.2 डिग्री, अलवर में 7.8 डिग्री, जयपुर में 10.0 डिग्री, पिलानी में 6.0 डिग्री, सीकर में 3.6 डिग्री, कोटा में 10.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.8 डिग्री, बाड़मेर में 12.0 डिग्री, जैसलमेर में 11.0 डिग्री, जोधपुर में 10.0 डिग्री, बीकानेर में 10.5 डिग्री, चूरू में 6.3 डिग्री, श्रीगंगानगर में 9.4 डिग्री, नागौर में 4.3 डिग्री, जालौर में 8.7 डिग्री, सिरोही में 7.3 डिग्री, सीकर के फतेहपुर में 3.7 डिग्री, करौली में 5.9 डिग्री, दौसा में 5.3 डिग्री और झुंझुनूं में 7.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
राजस्थान की AQI रिपोर्ट
बुधवार को राजस्थान की हवा की स्थिति थोड़ी बिगड़ी है. बीती देर रात राज्य की औसत AQI 160 दर्ज की गई, जो खराब श्रेणी में आती है. इससे पहले सोमवार को AQI 148 दर्ज की गई थी. इसके अलावा अधिकांश शहरों की AQI रिपोर्ट में भी हल्की बढ़ोतरी देखी गई. रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सबसे अधिक AQI चित्तौड़गढ़ में 294 दर्ज की गई, जो गंभीर श्रेणी में आती है. वहीं भीलवाड़ा में 269, चूरू में 242 और श्रीगंगानगर में 272 AQI दर्ज की गई. सबसे कम AQI फलोदी में 81 दर्ज की गई.
मौसम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं
राजस्थान में एक बार फिर शीतलहर का असर बढ़ने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 25 दिसंबर से कोल्ड-वेव की स्थिति शुरू हो जाएगी, जिसका सर्वाधिक प्रभाव शेखावाटी क्षेत्र में देखने को मिलेगा. इसी को ध्यान में रखते हुए सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नागौर जिलों के लिए दो दिन का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे सर्दी और तेज हो जाएगी.
राज्य के अन्य अधिकांश हिस्सों में आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क और साफ रहने की संभावना है. हालांकि 24 दिसंबर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंशिक बादल छाने की उम्मीद है, जिससे न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. शेखावाटी को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में कोल्ड-वेव से राहत बनी रहेगी, जबकि प्रभावित जिलों में सुबह और शाम सर्द हवाएं महसूस की जाएंगी.



