Sports

Vaibhav Suryavanshi Vijay Hazare Trophy Century Record: वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा एबी डिविलियर्स और बाबर आजम का रिकॉर्ड, 14 साल 272 दिन की उम्र में हिला डाला वर्ल्ड क्रिकेट

Last Updated:December 24, 2025, 11:50 IST

Vaibhav Suryavanshi Vijay Hazare Trophy: 14 साल और 272 दिन की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने 2025-26 विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन मेंस लिस्ट ए क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी का रिकॉर्ड बनाया. दिसंबर 2025 में मध्य प्रदेश के खिलाफ डेब्यू करने के बाद यह उनका सिर्फ सातवां लिस्ट ए मैच था. सीनियर क्रिकेट में यह उनका पहला गैर टी-20 शतक था.सूर्यवंशी ने तोड़ा डिविलियर्स का रिकॉर्ड, 14 साल 272 दिन में हिला डाली दुनियाविजय हजारे ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी डबल सेंचुरी से चूके

रांची: वैशव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में इतिहास रच दिया. अंडर-19 एशिया कप में भले ही वैभव भारत को चैंपियन नहीं बना पाए, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में उन्होंने 84 गेंदों में 190 रन बनाकर वर्ल्ड क्रिकेट के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड पर बिहार के लिए खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 36 गेंद में शतक बनाने के बाद वैभव तेजी से दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन स्पिनर तेची नेरी की गेंद पर दोरिया ने उनका कैच लपक लिया. 16 चौके और 15 छक्के से सजी इस आतिशी पारी के दौरान वैभव ने एबी डिविलियर्स और बाबर आजम सरीखे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ा.

बड़े-बड़े सूरमाओं से आगे निकले वैभव सूर्यवंशी14 साल और 272 दिन की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने पहले तो लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतकवीर का रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए हमवतन अंबाती रायुडू और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दुनिया के नंबर-वन बल्लेबाज रह चुके बाबर आजम सरीखे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ा. इसके बाद सबसे तेज 150 रन बनाते हुए उन्होंने साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और इंग्लैंड के जोस बटलर को पछाड़ दिया.

सबसे तेज 150 रन (मेंस लिस्ट ए)

बल्लेबाजगेंदVSवैभव सूर्यवंशी59अरुणाचल प्रदेश, 2025एबी डिविलियर्स64वेस्टइंडीज, 2015जोस बटलर65नीदरलैंड्स, 2022

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक वैभव सूर्यवंशी के नाम

उम्रबैटरVSसाल14 साल 272 दिनवैभव सूर्यवंशीअरुणाचल प्रदेश202515 साल 209 दिनजहूर इलाहीरेलवे198616 साल 9 दिनरियाज हसनबूस्ट रीजन201816 साल 91 दिनउस्मान तारीकगुरजांवाला200016 साल 92 दिननासिर जमशेदकराची डॉल्फिंस200616 साल 107 दिनएबी डिविलियर्सगोवा200216 साल 109 दिनबाबर आजमसियालकोट स्टालियंस2011

वैशव सूर्यवंशी के लिए शानदार रहा साल 2025 बाएं साल के ओपनर के लिए 2025 का साल शानदार रहा. 13 साल की उम्र में आईपीएल नीलामी में सबसे कम उम्र में चुने जाने के बाद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन बनाकर आईपीएल शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी का रिकॉर्ड बनाया. सूर्यवंशी ने टूर्नामेंट के कुल सात मैच में 206.55 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए.इसी महीने की शुरुआत में यूएई में अंडर-19 एशिया कप में 95 गेंदों में 171 रन बनाए थे. उस पारी के दौरान वह यूथ वनडे क्रिकेट में अंबाती रायडू के लंबे समय से चले आ रहे भारतीय रिकॉर्ड से सिर्फ छह रन पीछे रह गए, जो उन्होंने 2002 में टॉनटन में इंग्लैंड के खिलाफ बनाए 177 रन थे. इस साल 15 यूथ वनडे मैच में सूर्यवंशी का औसत 51.13 है, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं, और उनका स्ट्राइक रेट 158.79 का प्रभावशाली है. पिछले महीने दोहा में सूर्यवंशी ने राइजिंग स्टार्स एशिया कप में यूएई के खिलाफ 42 गेंदों में 144 रन बनाकर पुरुषों के टी-20 में किसी भारतीय द्वारा संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज शतक बनाया. उस दिन उन्होंने 32 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था.

About the AuthorAnshul Talmale

अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 24, 2025, 11:50 IST

homecricket

सूर्यवंशी ने तोड़ा डिविलियर्स का रिकॉर्ड, 14 साल 272 दिन में हिला डाली दुनिया

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj