विक्रम भट्ट को कोर्ट से दूसरा झटका, 30 करोड़ की ठगी केस में फिर जमानत अर्जी खारिज, अभी और खानी होगी जेल की रोटी

Last Updated:December 25, 2025, 14:21 IST
विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी सोनी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.30 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में कोर्ट ने दूसरी बार कपल की जमानत अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. क्या है ये पूरा केस जानिए…
विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी पर ठगी का आरोप है.
नई दिल्ली. मशहूर फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दोनों पर 30 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप हैं और इस मामले में दोनों जेल की सलाखों के पीछे हैं. हाल में दोनों आरोपियों की तरफ से दूसरी बार जमानत अर्जी दी गई. लेकिन उदयपुर कोर्ट ने दूसरी बार झटका देते हुए कपल की इस अर्जी को भी खारिज कर दिया.
कोर्ट के इस आदेश के बाद अब जहां विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट का नया साल जेल की सलाखों के बीच ही बच सकता है. वहीं, उदयपुर की दोनों निचली अदालतों से राहत न मिलने के बाद अब भट्ट दंपती को जमानत के लिए राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर बेंच का रुख करना पड़ेगा. जानकारी के मुताबिक, बीमारी का हवाला देकर कपल ने जमानत की मांग की थी. हेल्थ रिपोर्ट जब पेश की गई तो कोई बीमारी कपल को नहीं निकली.
कोर्ट में जज साहब ने क्या कहा?
एसीजेएम कोर्ट-4 ने अपने आदेश में कहा कि यदि जमानत दी जाती है तो गवाहों के प्रभावित होने की आशंका है. साथ ही, मामला बीएनएस की धारा 338 के तहत गैर-जमानती होने के कारण भी जमानत देने से इनकार किया गया.
क्या है मामला
यह मामला उदयपुर के डॉक्टर अजय मुर्दिया से जुड़ा है, जो इंदिरा ग्रुप ऑफ कंपनियों और इंदिरा IVF हॉस्पिटल के संस्थापक हैं. पुलिस के अनुसार, डॉक्टर अजय मुर्दिया अपनी दिवंगत पत्नी पर एक बायोपिक बनवाना चाहते थे. आरोप है कि विक्रम भट्ट और उनके सहयोगियों ने फिल्म निर्माण और 200 करोड़ रुपये तक की कमाई का आश्वासन देकर उनसे 30 करोड़ से अधिक की राशि ली, लेकिन न तो फिल्म बनी और न ही कोई ठोस प्रोजेक्ट सामने आया.
बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस
पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. वही, अजय मुर्दिया के वकील ने कहा कि वे न्याय की उम्मीद कर रहे हैं.
About the AuthorShikha Pandey
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
December 25, 2025, 14:21 IST
homeentertainment
विक्रम भट्ट को कोर्ट से दूसरा झटका, 30 करोड़ की ठगी में फिर जमानत अर्जी खारिज



