‘धुरंधर’ की आंधी में उड़ गई ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’, इतने करोड़ में सिमट गया पहले दिन का कलेक्शन

Last Updated:December 26, 2025, 06:07 IST
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri box office day 1: बॉक्स ऑफिस पर इस समय रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का ऐसा तूफान चल रहा है कि नई रिलीज हुई फिल्में इसके सामने टिक नहीं पा रही हैं. क्रिसमस के खास मौके पर रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रॉम-कॉम ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ भी इस सुनामी के सामने पस्त नजर आई. बहुत कम कमाई के साथ रोमांटिक फिल्म का खाता खुला है. पहले दिन भारत में ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ सिंगल डिजिट में ही कमाई कर पाई है.
ख़बरें फटाफट
‘धुरंधर’ के सामने नहीं चला ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का जादू.
नई दिल्ली. कार्तिक आर्यन की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो गई है. अनन्या पांडे भी फिल्म में लीड रोल में नजर आती हैं. वैसे इस मूवी को लेकर क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यूज मिले हैं और दूसरी तरफ धुरंधर का पहले से ही तूफान चल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर रोमांटिक फिल्म की बहुत कम कमाई के साथ शुरुआत हुई है. रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के सामने कार्तिक आर्यन तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी पस्त हो गई है.
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क मुताबिक, ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ ने पहले दिन 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म के ओपनिंग डे के लिए करीब 51 हजार टिकटें बिकीं. वैसे यह अर्ली एस्टीमेट है और ऑफिशियल डेटा आने के बाद इसमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है. अब देखना होगा कि फर्स्ट वीकेंड पर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी क्या कमाल दिखा पाती है.
पिछली फिल्मों से बहुत कम रही ओपनिंग
अगर कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्मों से तुलना करें, तो ये आंकड़े काफी कम नजर आते हैं. साल 2022 में दिवाली पर रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, ‘लव आज कल 2’ ने 12.4 करोड़ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने 9.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी.
‘धुरंधर’ ने बिगाड़ा ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का खेल
बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ और हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ से तगड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है. ये दोनों फिल्में ही कार्तिक आर्यन की रोमांटिक मूवी के लिए बड़ी चुनौती बन गई हैं. आलम यह है कि जिस दिन ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ रिलीज हुई, उसी दिन रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने भारत में 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया.
700 करोड़ क्लब की तरफ दौड़ रही ‘धुरंधर’
स्पाई थ्रिलर फिल्म धुरंधर पिछले 21 दिनों से लगातार डबल डिजिट में बिजनेस कर रही है. सैकनिल्क के अनुसार, पहले हफ्ते फिल्म ने 207.25 और दूसरे हफ्ते 253.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब तक यह मूवी भारत में 633.50 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है और तेजी से 700 करोड़ क्लब की तरफ बढ़ रही है.
‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की स्टारकास्ट
बताते चलें कि ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ समीर संजय विद्वांस के डायरेक्शन में बनी है. इसमें नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ और अरुणा ईरानी भी अहम किरदारों में नजर आते हैं. इस फिल्म को करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता, भूमिका तिवारी, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा ने धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है.
About the AuthorKamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
First Published :
December 26, 2025, 06:07 IST
homeentertainment
‘धुरंधर’ की आंधी में उड़ गई कार्तिक की फिल्म, इतने करोड़ से खुला खाता



