| राजस्थान MAA योजना |

Last Updated:January 03, 2026, 21:45 IST
Rajasthan Maa Yojana : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर राजस्थान की MAA योजना अब देशभर में लागू, 25 लाख तक कैशलेस इलाज की सुविधा, 30 हजार से अधिक अस्पताल नेटवर्क में शामिल हुए हैं. राज्य सरकार द्वारा लागू की गई इस योजना के तहत अब आउटबाउंड पोर्टेबिलिटी की सुविधा शुरू की गई है.
ख़बरें फटाफट

जयपुर. जयपुर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार की एक बड़ी और ऐतिहासिक स्वास्थ्य पहल सामने आई है, जिसने प्रदेश के लाखों जरूरतमंद परिवारों को राष्ट्रीय स्तर पर नई राहत दी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (MAA) योजना को अब देशभर में लागू कर दिया गया है. इसके तहत राजस्थान के पात्र परिवार अब न सिर्फ प्रदेश में, बल्कि पूरे देश में निःशुल्क और कैशलेस इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. इस फैसले को राज्य की स्वास्थ्य नीति में एक मील का पत्थर माना जा रहा है, जो इलाज सबके लिए के संकल्प को और मजबूती देता है.
राज्य सरकार द्वारा लागू की गई इस योजना के तहत अब आउटबाउंड पोर्टेबिलिटी की सुविधा शुरू की गई है. इसका अर्थ है कि राजस्थान के लाभार्थी यदि इलाज के लिए राज्य से बाहर जाते हैं, तो वे देश के अन्य राज्यों में सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों में भी कैशलेस इलाज करवा सकेंगे. इस व्यवस्था के तहत देशभर के 30 हजार से अधिक सरकारी और निजी अस्पतालों को नेटवर्क में शामिल किया गया है, ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके.
25 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सुविधाMAA योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र परिवार को 25 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है. योजना में कैंसर, हृदय रोग, किडनी से जुड़ी बीमारियां, लीवर और किडनी ट्रांसप्लांट, न्यूरो सर्जरी सहित अन्य महंगे और जटिल इलाज शामिल हैं. खास बात यह है कि अब गंभीर रोगों से पीड़ित मरीज दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे बड़े मेडिकल हब वाले राज्यों में भी बिना किसी आर्थिक बोझ के उच्च स्तरीय उपचार प्राप्त कर सकेंगे.
कम समय में दिखा योजना का प्रभावराज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार, आउटबाउंड पोर्टेबिलिटी लागू होने के महज 15 दिनों के भीतर ही 350 से अधिक मरीजों ने दूसरे राज्यों में इस योजना का लाभ उठाया है. इनमें ऐसे मरीज भी शामिल हैं, जिन्हें राजस्थान में अत्याधुनिक इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं थी या जिन्हें विशेषज्ञ उपचार की आवश्यकता थी. इससे मरीजों को जीवन रक्षक उपचार मिला है और उनके परिवारों को भारी आर्थिक संकट से राहत मिली है.
स्वास्थ्य सुरक्षा कवच की दिशा में बड़ा कदमस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की इस पहल से राजस्थान देश का ऐसा अग्रणी राज्य बन गया है, जिसने अपने नागरिकों को राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान किया है. योजना के विस्तार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बीमारी के कारण कोई भी परिवार इलाज से वंचित न रहे और न ही किसी को अपनी जान बचाने के लिए कर्ज लेने या संपत्ति बेचने की मजबूरी झेलनी पड़े.
आगे और विस्तार की तैयारीराज्य सरकार का मानना है कि MAA योजना की यह नई व्यवस्था सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी स्पष्ट किया है कि सरकार का उद्देश्य केवल योजना चलाना नहीं, बल्कि हर जरूरतमंद तक बेहतर और सुलभ इलाज पहुंचाना है. आने वाले समय में योजना के तहत अस्पतालों की संख्या और उपचार सुविधाओं को और विस्तार देने की तैयारी की जा रही है. इस ऐतिहासिक फैसले से राजस्थान की स्वास्थ्य व्यवस्था को राष्ट्रीय पहचान मिली है और आमजन के जीवन में भरोसे और सुरक्षा की नई उम्मीद जगी है.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
January 03, 2026, 21:45 IST
homerajasthan
राजस्थान वालों देशभर में कहीं भी कराओ फ्री इलाज! सीएम भजनलाल ने दी बड़ी सौगात



