भरतपुर राजकीय संग्रहालय पर्यटन रिपोर्ट 2026

Last Updated:January 04, 2026, 09:30 IST
Bharatpur Museum Tourist Crowd News: भरतपुर में तेज सर्दी और कोहरे के बावजूद पर्यटकों का उत्साह चरम पर है. राजकीय संग्रहालय में चार घंटों में 1100 पर्यटक पहुंचे और ऐतिहासिक धरोहरों के साथ-साथ घुड़सवारी का भी आनंद लिया.
ख़बरें फटाफट
भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले में इन दिनों मौसम का मिजाज काफी सख्त बना हुआ है. तेज सर्दी, घना कोहरा और रुक-रुक कर हो रही हल्की बारिश ने जनजीवन की रफ्तार भले ही धीमी कर दी हो, लेकिन सैलानियों के उत्साह को कम करने में नाकाम साबित हुई है. पर्यटन सीजन के चरम पर होने के कारण भरतपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों पर पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. विशेष रूप से शहर के ऐतिहासिक राजकीय संग्रहालय में सैलानियों की आवाजाही ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. शनिवार को महज चार घंटों के भीतर करीब 1100 पर्यटक इस संग्रहालय को देखने पहुंचे, जिससे पूरा परिसर गुलजार नजर आया.
ठिठुरन के बावजूद सैलानियों का जमावड़ारविवार सुबह से ही समूचा क्षेत्र घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा और सूर्य देव के दर्शन नहीं होने से ठिठुरन और बढ़ गई. इसके बावजूद संग्रहालय के प्रवेश द्वार पर पर्यटकों की लंबी कतारें देखी गईं. जैसे-जैसे दिन चढ़ा, संख्या में लगातार इजाफा होता गया. भरतपुर आने वाले सैलानी यहाँ के इतिहास और प्राचीन संस्कृति को करीब से जानने के लिए राजकीय संग्रहालय को अपनी पहली पसंद मान रहे हैं. यहाँ रखी ऐतिहासिक धरोहरें, प्राचीन शिलालेख, दुर्लभ मूर्तियां और पुरातात्विक सामग्री लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.
यादगार पलों को कैमरे में कैद कर रहे पर्यटकपरिवार के साथ आए पर्यटकों ने बताया कि पर्यटन सीजन के चलते उन्होंने पहले से ही घूमने की योजना बना ली थी. पर्यटकों का मानना है कि ठंड और कोहरा उनके आनंद को कम नहीं कर सकते, बल्कि ऐसे खुशनुमा मौसम में ऐतिहासिक स्थलों की सैर का अनुभव और भी खास व रोमांचक हो जाता है. लोग न केवल संग्रहालय की कलाकृतियों को देख रहे हैं, बल्कि अपने यादगार पलों को मोबाइल और कैमरों में कैद करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. बच्चों को इतिहास से रूबरू कराने के उद्देश्य से भी बड़ी संख्या में अभिभावक यहाँ पहुंच रहे हैं.
हॉर्स राइडिंग ने बढ़ाया पर्यटन का रोमांचसैलानियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए संग्रहालय परिसर के बाहर भी काफी रौनक देखने को मिली. स्थानीय निवासियों द्वारा यहाँ घोड़े लाए गए, जिस पर पर्यटकों ने हॉर्स राइडिंग का जमकर लुत्फ उठाया. खासकर बच्चों और युवाओं में घुड़सवारी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया. मौसम की तमाम चुनौतियों के बावजूद भरतपुर का पर्यटन क्षेत्र ऊंचाइयां छू रहा है. पर्यटन विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में छुट्टियों और शीतलहर के इस मेल के बीच पर्यटकों की संख्या में और अधिक बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
January 04, 2026, 09:07 IST
homerajasthan
भरतपुर: हाड़ कंपाने वाली ठंड में भी पर्यटकों से हाउसफुल हुआ राजकीय संग्रहालय..



