Rohit Sharma To Play In Vijay Hazare Trophy: रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में उतरने के लिए तैयार

Last Updated:December 13, 2025, 06:15 IST
Rohit Sharma To Play In Vijay Hazare Trophy: रोहित शर्मा लंबे समय के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में उतरने के लिए तैयार हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले साल घर पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले मुंबई की तरफ से उनके मैच खेलने की चर्चा है. अप्रैल 2008 में उन्होंने आखिरी बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेला था.
न्यूजीलैंड सीरीज से पहले रोहित शर्मा विजय हजारे में उतर सकते हैं- Report
नई दिल्ली. दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज रोहित शर्मा 2025-26 के विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलने उतर सकते हैं. टूर्नामेंट 24 दिसंबर से 18 जनवरी तक खेली जाएगी. शुक्रवार (12 दिसंबर) को RevSportz की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के प्रमुख घरेलू वनडे टूर्नामेंट में रोहित की भागीदारी लगभग तय मानी जा रही है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले मुंबई के लिए कुछ मैच खेलेंगे.
भारत जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा. 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दो फाइनलिस्ट्स के बीच ये तीन 50 ओवर के मैच 11, 14 और 18 जनवरी को वडोदरा, राजकोट और इंदौर में खेले जाएंगे. रोहित ने अभी तक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) को जयपुर में होने वाले मैचों के लिए अपनी उपलब्धता की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान ‘अब भी एसोसिएशन की योजनाओं में शामिल हैं’.
क्या विजय हजारे में खेलेंगे रोहित शर्मा
RevSportz के अनुसार, एमसीए के एक सूत्र ने कहा, “टीम का चयन मैच दर मैच किया जाएगा और हमें उम्मीद है कि रोहित कुछ मैच खेलेंगे, हालांकि हमें अभी तक उनकी ओर से कोई पुष्टि नहीं मिली है. अभी समय है. टीम का चयन अगले हफ्ते सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद किया जाएगा. अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे भी हैं, तो यह उनकी उपलब्धता पर निर्भर करेगा.”
कैसा रहा रोहित शर्मा का प्रदर्शन
टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास के बाद रोहित शर्मा सिर्फ वनडे में भारत की तरफ से खेलते नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वापसी करने वाले पूर्व कप्तान ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए शतक जमाया और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई हालिया सीरीज में भी उनके बल्ले से रन निकले. तीन मैचों की सीरीज में उन्होंने दो अर्धशतकीय पारी खेली. रोहित ने सिडनी में 121 रन की नाबाद पारी खेली थी और फिर साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई वनडे सीरीज में 57, 14 और 75 रन बनाए.
About the AuthorViplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 13, 2025, 06:15 IST
homecricket
न्यूजीलैंड सीरीज से पहले रोहित शर्मा विजय हजारे में उतर सकते हैं- Report



