JIIF :स्क्रीनिंग से पहले होगा अवॉर्डेड फिल्मों का सलेक्शन | JIIF

14वां जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जिफ अपने आप में खास होगा क्योंकि इसमें दिखाई जाने वाली फिल्मों में से अवॉर्ड के लिए फिल्मों का पहले ही चयन कर घोषणा का कर दी जाएगी।
जयपुर
Published: December 21, 2021 08:39:19 pm
ऑनलाइन फिल्में देखकर 15 देशों के 28 जूरी सदस्य कर रहे हैं फिल्मों का चयन
अवॉर्डों की घोषणा से दर्शकों को मिलेगा बेस्ट फिल्में देखने का ऑप्शन
मंगलवार को जारी की गई समारोह की तीसरी और अन्तिम सूची
फेस्टिवल का डे बायडे फिल्म स्क्रीनिंग शेड्यूल भी जारी
जयपुर। 14वां जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जिफ अपने आप में खास होगा क्योंकि इसमें दिखाई जाने वाली फिल्मों में से अवॉर्ड के लिए फिल्मों का पहले ही चयन कर घोषणा का कर दी जाएगी। यह बात जिफ के फाउंडर हनुरोज ने मंगलवार को फेस्ट के लिए 8 देशों की 39 चयनित फिल्मों की तीसरी और अन्तिम सूची जारी करते समय कही। उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग से पहले अवॉर्ड घोषणा करने वाला जिफ दुनिया का पहला फेस्टिवल होगा। ऐसा करने से फिल्म प्रेमियों को बेस्ट फिल्में देखने का ऑप्शन मिलेगा। अवॉर्ड के लिए चयनित फिल्मों की घोषणा इसी माह के अंत में कर दी जाएगी। फेस्ट का डे बाय डे शेड्यूल भी जिफ की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।
उद्घाटन के दिन दिए जाएंगे अवॉर्ड
यह भी पहला ही मौका होगा जब किसी फेस्ट के उद्घाटन के दिन ही अवॉर्ड सेरेमनी भी होगी। इसके बाद अवॉर्डेड और नॉन अवॉर्डेड फिल्मों की स्क्रीनिंग 8 से 11 जनवरी तक होगी। हनु रोज ने बताया कि तीसरी और अन्तिम सूची की फिल्में मिलाकर अब इस समारोह में 52 देशों की 279 फिल्मों की हाईब्रिड मोड पर स्क्रीनिंग की जाएगी।
ऑनलाइन फिल्मों की स्क्रीनिंग का शिड्यूल
8 जनवरी को 26 देशों की 70, 9 जनवरी को 24 देशों की 68, 10 जनवरी को 21 देशों की 66 और 11 जनवरी को 22 देशों की 69 फिल्मों की ऑनलाइन स्क्रीनिंग की जाएगी। ऑनलाइन शिड्यूल की गई फिल्में 24 घंटे यानि अगले दिन की रात 12 तक लाइव रहेंगी जिन्हें जिफ की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा।

,JIIF :स्क्रीनिंग से पहले होगा अवॉर्डेड फिल्मों का सलेक्शन,JIIF :स्क्रीनिंग से पहले होगा अवॉर्डेड फिल्मों का सलेक्शन,,JIIF :स्क्रीनिंग से पहले होगा अवॉर्डेड फिल्मों का सलेक्शन
अगली खबर