जयपुर में ‘Know Your Army’ प्रदर्शनी! सेना ने दिखाए लाइव ऑपरेशन और हथियार, आम जनता के लिए भी खुली

जयपुर. राजधानी जयपुर में 78वें सेना दिवस परेड के भव्य कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. इसी क्रम में भारतीय सेना की कार्यशैली, तकनीक और तैयारी को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से गुरुवार 8 जनवरी की शाम 4 बजे सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन कॉलेज परिसर में भारतीय सेना की ‘Know Your Army’ यानी ‘अपनी सेना को जानें’ प्रदर्शनी का उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया. प्रदर्शनी के दौरान भारतीय सेना के जवानों ने किसी भी आतंकवादी हमले या आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का लाइव डेमोंस्ट्रेशन प्रस्तुत किया. इसमें जवानों ने ब्लास्ट, स्नाइपर शूट और हेलिकॉप्टर से 100 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर अपनी बहादुरी और ताकत का भव्य प्रदर्शन किया.
लाइव डेमोंस्ट्रेशन के दौरान सेना के जवानों ने नैनो ड्रोन की मदद से घर के बंकर में छिपे आतंकवादियों की लोकेशन ट्रेस की और स्नाइपर से उन्हें निष्क्रिय किया. इसके साथ ही प्रदर्शनी में भारतीय सेना के आधुनिक हथियारों, सैन्य उपकरणों और युद्ध के दौरान इस्तेमाल होने वाली तकनीकों का भी प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनी में खासतौर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में उपयोग किए गए हथियारों को प्रदर्शित किया गया. इनमें ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल, तुर्की के ड्रोन, हवा में लक्ष्य को मार गिराने वाला भारतीय आकाश एयर डिफेंस सिस्टम, ड्रोन हमलों को नाकाम करने वाली अपग्रेडेड शिल्का मल्टी बैरल गन सहित अन्य भारी हथियार शामिल हैं, जिन्हें आम जनता के लिए प्रदर्शित किया गया है.
ड्रोन अटैक और टैंक ऑपरेशन का हुआ लाइव डेमोंस्ट्रेशन
जयपुर के भवानी निकेतन कॉलेज में आयोजित ‘Know Your Army’ प्रदर्शनी में दूसरे लाइव डेमोंस्ट्रेशन के रूप में ड्रोन अटैक और टैंक ऑपरेशन का प्रदर्शन किया गया. इसमें दिखाया गया कि किस प्रकार दुश्मन के ठिकानों को पहले ड्रोन की मदद से टारगेट किया जाता है. ड्रोन से सटीक हमले के बाद टैंक यूनिट को सक्रिय किया गया. टैंकों ने आगे बढ़ते हुए दुश्मन के बंकरों पर फायर कर उन्हें ध्वस्त कर दिया. ऑपरेशन पूरा होने के बाद मौके पर भारतीय सेना के जवानों ने तिरंगा फहराया.
इन लाइव डेमोंस्ट्रेशन के अलावा प्रदर्शनी में आर्मी डॉग्स का विशेष ड्रिल शो भी आयोजित किया गया. इस दौरान डॉग्स अपने इंस्ट्रक्टर के इशारों पर अलग-अलग मूवमेंट करते नजर आए. ड्रिल के माध्यम से उनकी ट्रेनिंग, अनुशासन और ऑपरेशन के दौरान निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाया गया.
5 दिन तक चलेगी सेना के भव्य हथियारों की प्रदर्शनी
भवानी निकेतन कॉलेज में प्रदर्शनी के उद्घाटन से पहले सैकड़ों लोग इसे देखने पहुंचे थे, लेकिन उद्घाटन में देरी होने के कारण कई लोग वापस लौट गए. अब यह प्रदर्शनी 9 जनवरी से आम जनता के लिए शुरू हो गई है, जिसे लोग सुबह 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक देख सकते हैं.
प्रदर्शनी में भारतीय सेना के अत्याधुनिक हथियार और रक्षा प्रणालियां प्रदर्शित की गई हैं. इनमें मिसाइल, ड्रोन, आर्मी टैंक, सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम, अन्य एयर डिफेंस सिस्टम, स्पेशल फोर्सेज द्वारा उपयोग किए जाने वाले वाहन, स्वदेशी गन और अन्य हथियार शामिल हैं, जिन्हें लोग बेहद करीब से देख सकेंगे.



