Tarak mehta ka oolta chashma fame actress ambika ranjankar aka komal bhabhi share college time photos
टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का हर किरदार अपने आप में बेहद खास है. इन किरदारों को निभाने वाले एक्टर्स अपने असली नामों से ज्यादा कैरेक्टर के नाम से ज्यादा पहचाने और जाने जाते हैं. इस टीवी शो में हर एक किरदार की अपनी एक अलग ही फैन फॉलोइंग है. ऐसा ही एक कैरेक्टर ‘कोमल भाभी’ (Komal Bhabhi) का है. इस रोल को एक्ट्रेस अंबिका रंजनकर (Ambika Ranjankar) निभाती हैं. इन दिनों अंबिका की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो को देखकर आप यकीन ही नहीं कर सकते हैं कि यह सबकी चहेती ‘कोमल भाभी’ हैं!
कोमल भाभी की तस्वीर को देख फैंस हैं हैरान
एक्ट्रेस अंबिका रंजनकर सोशल मीडिया में बेहद एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपनी तस्वीरें और फोटोज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. फैंस भी उनकी पोस्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. कुछ वक्त पहले अंबिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी कॉलेज के दिनों की एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट (Ambika Ranjankar College Days Photo ) की थीं. उनके फैंस इस तस्वीर को देखकर हैरान हैं. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि यह तस्वीर कोमल भाभी का किरदार निभाने वाली अंबिका रंजनकर की है. इस फोटो में अंबिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वो काफी स्लिम लग रही हैं. उनके चाहने वाले इस तस्वीर पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
कॉलेज के दोस्तों के साथ आज भी करती हैं मस्ती
अंबिका रंजनकर की यह फोटो उस समय की है, जब वो कॉलेज में पढ़ती थीं. इस फोटो में एक्ट्रेस ने सलवार कमीज पहना है और साथ ही सिर पर दुपट्टा भी रखी हुई हैं. उन्होंने अपने कैप्शन में कॉलेज के दिनों को याद किया है. कैप्शन से पता चलता है कि अंबिका मुंबई की मीठीबाई कॉलेज में पढ़ती थीं और अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती किया करती थीं. अंबिका रंजनकर आज भी अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ जुड़ी हुई हैं.
‘कोमल भाभी’ की यह तस्वीर वायरल हो रही है(फोटो Instagram/@hansmukhi)
इंस्टाग्राम पर 9 सौ से ज्यादा है पोस्ट
इंस्टाग्राम पर अंबिका का ऑफिशियल अकाउंट हसमुखी के नाम से है. अपनी प्रोफाइल पर उन्होंने नौ सौ से ज्यादा पोस्ट किए हैं. जिनमें से ज्यादातर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट के हैं. कई बार वो अपनी प्रोफाइल पर अपनी पुरानी तस्वीरें भी शेयर करती हैं. तीन लाख से अधिक उनके फॉलोर्स हैं. साथ ही 750 से अधिक लोगों को वो फॉलो करती हैं.
फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम
2001 में आई फिल्म ‘ये तेरा घर ये मेरा घर’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. साथ ही वो 2008 में आई कॉमेडी फिल्म ‘बाप कमाई जिंदाबाद’ में भी नजर आ चुकी हैं. महाराष्ट्र में जन्मीं अंबिका ने टॉलीवुड में भी काम किया है. साथ ही आपको बता दें कि एकता कपूर के मशहूर टीवी शो ‘कसम से’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Tarak mehta ka ooltah chashma