REET exam issue resonated in Parliament, MP Bohra demanded refund Fees | संसद में फिर गूंजा REET परीक्षा मामला, सांसद बोहरा ने की फीस वापिस करने की मांग

REET
जयपुर
Published: February 11, 2022 07:36:34 pm
जयपुर। राजस्थान का रीट (राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा) भर्ती परीक्षा का मुद्दा एक बार फिर संसद में गूंजा। जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने संसद में शून्यकाल के दौरान रीट परीक्षा का मुद्दा उठाया और कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के बनने के बाद जितनी भर्ती परीक्षाएं हुई, वे सभी संदेह के घेरे में हैं। हर प्रतियोगी परीक्षा का पेपर आउट हुआ है।

संसद में फिर गूंजा REET परीक्षा मामला, सांसद बोहरा ने की फीस वापिस करने की मांग
यूं गरमाया है मामला
रीट पेपर लीक को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ विपक्ष और छात्रों का विरोध बढ़ता जा रहा है। विधानसभा में लगातार यह मामला उठाया गया। स्थिति सदन स्थगित करते तक पहुंच चुकी है। एसओजी (विशेष अभियान समूह) की जांच में अब यह बात साफ हो चुकी है कि रीट परीक्षा में पेपर लीक की घटना हुई थी। हालांकि, सरकार लेवल एक का पेपर रद्द कर चुकी है। लेकिन विपक्ष और कई संगठन इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं। जबकि, सरकार अब तक इस मामले में किसी तरह का फैसला नहीं कर पाई है।
अगली खबर