RAS main examination Congress Demands Increase Date Vedprakash Sanyam | भाजपा के बाद अब सत्तापक्ष भी उतरा मैदान में, आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ाने की रख डाली मांग

आरएएस मुख्य परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं। भाजपा अभ्यर्थियों का समर्थन करते हुए तारीख बढ़ाने की मांग कर रही है। अब कांग्रेस भी तारीख बढ़ाने की मांग का समर्थन कर रही है।
जयपुर
Published: February 21, 2022 05:57:26 pm
आरएएस मुख्य परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं। भाजपा अभ्यर्थियों का समर्थन करते हुए तारीख बढ़ाने की मांग कर रही है। अब कांग्रेस भी तारीख बढ़ाने की मांग का समर्थन कर रही है।

भाजपा के बाद अब सत्तापक्ष भी उतरा मैदान में, आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ाने की रख डाली मांग
पायलट समर्थक चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, अनिल चोपड़ा आदि ने भी इस मांग के समर्थन में धरने पर बैठे। सोलंकी ने कहा कि प्री का रिजल्ट जारी होने के बाद सिलेबस में संशोधन किया गया। जिसकी वजह से छात्र मुख्य परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाए हैं। इसलिए भर्ती परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाना चाहिए। आपको बता दें कि आरएएस मुख्य परीक्षा की तारीख बढ़ाने को लेकर अभ्यर्थी लगातार धरना दे रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन किया है। मीणा ने तो अरोप लगाया है कि जल्द परीक्षा कराने के पीछे कोई वजह है। यह रीट से भी बड़ा घोटाला साबित होगा।
लोढ़ा ने लिखा सीएम को पत्र सिरोही विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिख आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि में बदलाव की मांग की है। लोढ़ा ने लिखा है कि सिलेबस में बदलाव के चलते कम समय में अभ्यर्थियों के लिए तैयारी करना मुश्किल होगा। ऐसे में परीक्षा तिथि में बदलाव किया जाए। अभ्यर्थियों की ओर से अवगत करवाया गया है कि मुख्य परीक्षा के सिलेबस में काफी बदलाव किया गया है। इस कारण इतने कम समय में तैयारी करना सम्भव नहीं है। आरएएस मुख्य परीक्षा का सिलेबस यूपीएससी से भी बड़ा है।
अगली खबर