Heart wrenching incident in jaipur youth dies with friend in painful road accident before marriage shocking rjsr

विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजधानी जयपुर (Jaipur) में अजमेर रोड पर पुलिया पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत (Death) हो गई. हादसे में मारे गये दोनों युवकों में गहरी दोस्ती (Best Friend) थी. वे स्कूटी पर सवार थे. हादसे के बाद सड़क पर लहूलुहान हालत में घायल पड़े दोनों युवकों को राहगीरों ने बचाने की कोशिश की. लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका. इसके बाद दोनों दोस्तों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया. इनमें एक युवक की दो महीने बाद शादी (Marriage) होने वाली थी. हादसे के बाद युवकों के घर में कोहराम मच गया.
पुलिस के मुताबिक हादसे में मारे गये युवकों में कपिल खटाणा (32) और मोहित शर्मा (34) शामिल हैं. दोनों जयपुर स्थित पुरानी बस्ती के रहने वाले थे. मोहित अपने दोस्त कपिल के साथ स्कूटी पर सोमवार शाम 7 बजे घर से निकला था. वे दोनों किसी को पेमेंट करने की बात कहकर रवाना हुए थे. उसके बाद रात 12.30 बजे अजमेर रोड पुलिया पर एक अज्ञात वाहन उनकी स्कूटी को टक्कर मारकर चला गया.
हादसे में दोनों के सिर फट गए थे
हादसे में कपिल और मोहित बुरी तरह घायल हो गए. उनके सिर फट गए थे. वे काफी देर तक सड़क पर पड़े रहे और उनका खून बहता रहा. इसी दौरान इलाके में गश्त कर रहे सदर थानाप्रभारी पृथ्वीपाल सिंह उधर से निकले. घटनास्थल पर भीड़ देखकर थानाप्रभारी मौके पर पहुंचे. तब वहां मौजूद लोग दोनों युवकों की मदद कर रहे थे. बाद में पुलिस ने एम्बुलेंस से दोनों को सवाई मानसिंह अस्पताल भिजवाया. वहां कपिल को मृत घोषित कर दिया गया. उसके बाद मंगलवार को सुबह मोहित ने भी दम तोड़ दिया.
कपिल की 24 अप्रेल को शादी थी
कपिल की दो महीने बाद 24 अप्रेल को शादी होनी थी. कपिल के सिर पर सेहरा सजने वाला था. कपिल के घर में शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई थी. लेकिन घर से उसकी बारात नहीं बल्कि अर्थी निकली. वहीं मोहित के पिता का कुछ महीने पहले देहांत हुआ था. उसके कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी थी.
दोनों के बीच बचपन से ही थी गहरी दोस्ती
कपिल और मोहित की दर्दनाक मौत से परिजन सदमे में आ गए. दोनों के बीच बचपन से ही गहरी दोस्ती थी. वे अक्सर एक साथ ही रहते थे और जिंदगी के अंत में भी साथ ही रहे. दोनों एक साथ ही दुनिया से अलविदा हो गए. घटना के 12 घंटे गुजरने के बाद भी सड़क पर बिखरा खून दर्दनाक हादसे में दो दोस्तों की जिंदगी छीनने की घटना को खामोशी से बयां कर रहा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Big accident, Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news