नकुल मेहता के ITA Awards जीतते ही एक डॉगी ने पास आकर किया टॉयलेट, एक्टर ने ली सीख

नई दिल्ली: पॉपुलर टीवी एक्टर नकुल मेहता को आईटीए अवॉर्ड्स (ITA Awards) में बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) का अवॉर्ड जीता. ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ (Bade Achhe Lagte hain) में राम कपूर के किरदार के लिए उन्हें ये अवॉर्ड मिला है. नकुल मेहता (Nakuul Mehta) ने इस अवॉर्ड को जीतने पर अपनी खुशी जाहिर की और सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को जानकारी भी दी. लेकिन, साथ ही उन्होंने एक मजेदार वाकया भी शेयर किया जिसके बारे में पढ़कर शायद आप भी मुस्कुरा उठेंगे.
इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए नकुल ने एक लंबा पोस्ट भी लिखा है. उन्होंने लिखा, ‘हमेशा की तरह बड़े ‘अच्छे लगते हैं 2′ के लिए ITA बेस्ट एक्टर अवॉर्ड का जश्न मनाने के लिए हम सुबह के वक्त पनीर काठी रोल के लिए रुके. तभी एक आवारा डॉगी आया और मेरे पीछे ही उसने टॉयलेट कर दी. यह मेरे लिए यूनिवर्स की तरफ से एक जेंटल रिमाइंडर की तरह है कि तुम कितना भी ऊंचा उठ जाओ लेकिन दुनिया को इससे कोई मतलब नहीं है, इसलिए हमेशा जमीन से जुड़े रहो.’

नकुल मेहता ने ये पोस्ट शेयर किया है. (nakuulmehta/instagram)
नकुल मेहता ने आगे लिखा है, ‘हालांकि, मैं ये बात स्वीकार करना चाहूंगा कि पैन्डेमिक के बाद इंडस्ट्री और दोस्तों की तरफ से पहचान और सम्मान का मतलब मेरे लिए बदल गया है. इस उपलब्धि के लिए मैं आभारी हूं. भगवान जानते हैं कि मैंने इसलिए कितनी मेहनत की है. लेकिन इसके लिए स्पॉटलाइट लेना गलत होगा. ये पूरी तरह से उनका है जिन्होंने मुझे आर्ट को आगे बढ़ाने के लिए पंख दिया. कुछ वंडरफुल वीमेन जिन्होंने इस इंडस्ट्री में मिले हर अवसर की आधारशिला रखी.’ साथ ही नकुल ने कविता बड़जात्या, एकता कपूर को टैग किया है.
आपको बता दें कि नकुल मेहता ने 2012 में ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इस सीरियल में भी उनके साथ दिशा परमार नजर आई थीं. वहीं, ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में भी दोनों साथ-साथ एक बार फिर नजर आए हैं और दर्शकों ने उन्हें खूब प्यार दिया है. इस शो को लोग पसंद कर रहे हैं.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Nakuul Mehta, TV Actor