सचिन पायलट को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी! प्रियंका गांधी ने तारीफ में कही खास बात

जयपुर. हाल ही में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. इन पांचों राज्यों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद CWC (कांग्रेस वर्किंग कमेटी) की बैठक संपन्न हुई है. CWC की बैठक में जबरदस्त मंथन और उथल पुथल का दौर जारी है. इस बैठक में गांधी परिवार ने यह भी कहा कि अगर सब चाहते हैं तो हम त्याग देने के लिए तैयार हैं. हालांकि बैठक में सभी नेताओं ने सोनिया गांधी की लीडरशिप पर भरोसा जताते हुए उनसे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर बने रहने का निवेदन किया है. इसके बाद से सोनिया गांधी पद की जिम्मेदारी संभाल रही हैं.
प्रियंका ने पायलट की तारीफ में कही यह बात
उप्र विधानसभा चुनावों को लेकर प्रियंका गांधी ने भी कई बातें कहीं. साथ ही उन नेताओं को धन्यवाद दिया जिन्होंने यूपी में चुनाव प्रचार किया था. CWC की बैठक में प्रियंका गांधी ने कहा कि कई नेताओं को यूपी में बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे. वहीं पायलेट को लेकर प्रियंका ने कहा कि उन्होंने यूपी चुनाव में पार्टी का खूब काम किया है. पायलेट के साथ ही छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल और दीपेन्द्र हुड्डा की भी प्रियंका गांधी ने तारीफ की है. प्रियंका ने कहा कि इन नेताओं ने यूपी में पार्टी का सहयोग किया है. बता दें CWC की बैठक के दौरान पायलट इकलौते नेता थे, जिसकी सभी ने तारीफ की है.
सौंपी जा सकती है अहम जिम्मेदारी
CWC की इस बैठक के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पायलट को कांग्रेस में कुछ अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. हालांकि अभी तक इसको लेकर पार्टी पदाधिकारियों की तरफ से कोई अहम बयान नहीं आया है. बता दें कि पांच राज्यों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने CWC की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में पंजाब सांसदों भी शामिल रहे. पंजाब के सांसदों ने विधानसभा चुनावों की हार में प्रभारी हरीश चौधरी और स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन को जिम्मेदार ठहराया. पंजाब के संसदों के साथ वाली बैठक में जमकर बवाल देखने को मिला. हालांकि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद भी कांग्रेस एक्टिव मोड में दिखने लगी है.
आपके शहर से (जयपुर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |