जयपुर में लागू होगी नई कचरा व्यवस्था, घरों के बाहर लगेंगे स्वीप कार्ड, रोजना होगी रीडिंग
जयपुर. डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए जयपुर के नगर निगम ग्रेटर नई ने व्यवस्था लागू करेगा. जयपुर निगम आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव ने बुधवार को नगर निगम ग्रेटर जयपुर के ईसी हॉल में आयोजित बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए. इस नई व्यवस्था के तहत डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिये जोनवाईज टेंडर जारी किए जाएंगे. प्रत्येक घर के आगे आरएफआईडी कार्ड लगाए जाएंगे. इन्हें कचरा उठाते समय प्रतिदिन स्वीप किया जाएगा. इसके माध्यम से नगर निगम यूजर चार्ज वसूलेगा. मुख्यालय स्तर से और जोन स्तर से इस कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाएगी.
निगम कार्मिकों द्वारा स्वीपिंग के दौरान एकत्रित ढेरियों के परिवहन के लिए हर वॉर्ड के लिए हूपर का डेंटर निकाला जाएगा. कचरे को सैकेन्डरी कलेक्शन पॉइंट से कचरा डम्पिंग यार्ड तक पहुंचाने के लिये अलग से टेंडर जारी किया जाएगा. इसी प्रकार सीएनडी वेस्ट को उठवाने के लिये प्रत्येक जोन में एक जेसीबी और दो डम्पर उपलब्ध करवाने के लिए टेंडर जारी होगा. सीवरेज की समस्या के समाधान के लिये प्रत्येक जोन में सुपर सकर मशीन उपलब्ध करवाने और सीवरेज लाईनों की डीसिल्टिंग करवाने के लिए भी टेंडर जारी होगा. नाला सफाई के लिये जोन एक्सईएन और सम्बन्धित वार्ड के पार्षद की सूचना के आधार पर नालों को चिन्हित कर सफाई करवाई जाएगी. इस कार्य के लिए भी नगर निगम टेंडर जारी करेगा.
अवैध होर्डिंग हटवाने के लिए चलेगा अभियान
बता दें कि इस बैठक में निगम आयुक्त ने शहर से अवैध होर्डिंग हटवाने के भी निर्देश दिए. इसके लिए सभी जोन में वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे. उपायुक्त राजस्व ने बैठक के बाद बताया कि अवैध होर्डिग के सम्बन्ध में नोटिस जारी किए जा चुके हैं और विषेष अभियान चलाकर अवैध होर्डिगों को हटाया जा रहा है. इसके तहत शहर में सभी अवैध होर्डिंग्स को उतारने का काम किया जाएगा. इसको लेकर पहले ही नोटिस भेज दिए गए हैं.
सफाई के मामले में जयपुर के हाल
बता दें कि जयपुर में सफाई की व्यवस्था को लेकर नगर निगम ने अपनी पहल तेज कर दी है. हालांकि यहां अभी भी निगम को काफी मेहनत करनी होगी. स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर जयपुर निगम तैयारियों में जुट गया है. किशनपोल जोन के 21 वार्ड में 1300 सफाई कर्मियों पर एक ही मुख्य सफाई निरीक्षक है. इसको लेकर बीते रोज इस पार्षदों ने ऐतराज जताया था. पार्षदों का कहना है कि शहर के अन्य जोन्स में 5-6 सफाई पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है. इसको लेकर सरकार को ध्यान देना चाहिए.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news