Rajasthan

Delhi Police leaves for Delhi with Tejinder Bagga: Kumar Vishwas Tweet | तेजिंदर बग्गा गिरफ्तारी मामले में कुमार विश्वास और तेजस्वी सूर्या भी कूदे, मुख्यमंत्री भगवंत मान को पगड़ी संभालने की सलाह

तेजिंदर की गिरफ्तारी को लेकर आज सुबह से मची रही गहमा-गहमी

भाजपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा की गिरफ्तारी पर दिल्‍ली से लेकर हरियाणा तक सियासी बवाल मचा हुआ था।आज यानी शुक्रवार सुबह ही पंजाब पुलिस की टीम ने दिल्ली में जनकपुर स्थित आवास से तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें मोहाली ले जाने के क्रम में हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पंजाब पुलिस के काफिले को रोक लिया गया और काफी देर तक पूछताछ हुई। अब हरियाणा पुलिस की ओर से खबर है कि उसने बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है। दिल्ली पुलिस की टीम बग्गा को लेकर राजधानी के लिए रवाना हो गई है। इस आशय का वीडियो भी एएनआई से जारी हुआ है। इस बीच दिल्ली में पंजाब पुलिस के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज हो गया है। इस तरह से बग्गा की गिरफ्तारी पर दिल्ली से लेकर कुरुक्षेत्र तक सियासी महाभारत जारी है। लेकिन ये महाभारत लगता नहीं कि अभी थमा है। लगता तो यही है कि इस महाभारत की अभी हमने सिर्फ पहली कड़ी देखी है।

आप के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने दी पंजाब के सीएम भगवंत मान को पंजाब का मान रखने की नसीहत

इस मामले में अब आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे मशहूर कवि कुमार विश्वास की भी एंट्री हो गई है। कुमार विश्वास ने बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान को नसीहत दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्रिय छोटे भाई @BhagwantMann खुद्दार पंजाब ने 30 0साल में, दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताक़त से कभी नहीं खेलने दिया। पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं। पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो। पगड़ी सम्भाल जट्टा’

तेजस्वी ने दी अरविंद केजरीवाल को चेतावनी

वहीं भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट किया है कि उन्होंने @TajinderBagga की माँ से बात की है। उनकोविश्वास दिलाया कि जुल्म की इस घड़ी में पूरा संगठन उनके साथ है। बग्गा को सुरक्षा और स्वतंत्रता को सुनश्चित करने के लिए हम हमारी क्षमता के अनुसार सब कुछ करेंगे। हम वापस लौटेंगे!

सूर्या ने आगे लिखा कि, @अरविंद केजरीवाल, आपने गलत लोगों से पंगा ले लिया है।tej_tweet.jpg

आइए अब आपको बताते हेैं कि तेजिंदर सिंह बग्गा के कौन से ट्वीट पर ये सारा बखेड़ा खड़ा हुआ है। तेजिंदर सिंह बग्गा ने अब वो ट्वीट हटा तो दिया है पर वो ट्वीट अब भी सोशल मीडिया पर मौजूद है। बग्गा ने ये ट्वीट करने के बाद लगातार अरविंद केजरीवाल को चुनौती भी दी है। बता दें, ये तेजिंदर सिंह बग्गा ही हैं जिन्होंने प्रशांत भूषण के ऑफिस में घुसकर उनको थप्पड़ जड़ा था। तेजिंदर अब दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता भी हैं। साफ है कि ये मामला इतनी जल्दी खत्म होने वाला नहीं है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj