‘When Will The Bank Employees Get Vaccinated’ – ’आखिर कब लगेगी बैंक कर्मियों को वैक्सीन!’

’आखिर कब लगेगी बैंक कर्मियों को वैक्सीन!’
फ्रंटलाइन वर्कर्स में शामिल नहीं किए बैंक कार्मिक
जबकि लोकडाउन में भी दे रहे बेहतर सेवाएं
सैंकड़ों कार्मिक हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित

जयपुर, 7 मई
कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है, लेकिन वैक्सीनेशन के लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स का चयन सवालों के घेरे में है। केंद्र की नीति का हवाला देकर फ्रंटलाइन वर्कर के नाम पर सरकार का पूरा फोकस केवल चुनिंदा विभागों के सरकारी कर्मचारियों के वैक्सीनेशन पर है। जबकि लगातार सेवाएं दे रहे बैंक कर्मियों के टीकाकरण की अभी तक सुध नहीं ली गई है। केंद्र की नीति के तहत अभी तक स्वास्थ्य,पंचायती राज,शिक्षा,कृषि,आशा सहयोगिनी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,पटवारी,सामाजिक अधिकारिता आदि विभागों के कार्मिकों का वैक्सीनेशन किया गया है। जबकि कोरोना काल के लॉकडाउन में भी बेहतर सेवाएं दे रहे बैंक कार्मिक अभी भी वैक्सीनेशन के इंतज़ार में हंै।
हजारों कार्मिक हो चुके हैं संक्रमित’
कोरोना काल में सेवाएं देते हुए हजारों बैंक कार्मिक संक्रमित हो चुके हैं और कई कार्मिकों की मौत भी हो चुकी है।
वित्त मंत्रालय के 22 अप्रैल2021 के पत्र के अनुसार संसद की स्थाई समिति ने बैंक कर्मियों को कोरोना वारियर्स की मान्यता दी है, लेकिन टीकाकरण से अभी भी वंचित ं
राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के क्षेत्रीय सचिव विकास कुमार गुप्ता ने बताया कि बैंक कार्मिकों को लेन देन, ऋण, शाखा संबंधी आदि कार्य में काफी बैंक ग्राहकों के संपर्क में आना पड़ता है जिससे संक्रमण का विशेष खतरा है। वैक्सीन में उपेक्षा से इन कार्मिकों में निराशा है।
फ्रंट लाइन वर्कर्स में शामिल किए जाए.’
गुप्ता ने मांग की कि बैंक कार्मिकों को फ्रंटलाइन वर्कर में शामिल किया जाए। इस संबंध में हम जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर भी मांग कर रहे हैं।