Weather News- गर्मी के तेवर फिर हुए तीखे,तीन दिन शुष्क रहेगा मौसम
गर्मी के तेवर फिर हुए तीखे
तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू
तीन दिन शुष्क रहेगा मौसम
26 और 27 जून को कोटा संभाग में बरसात संभव
जून के अंतिम सप्ताह में प्रदेश में प्रवेश करेगा मानसून
जयपुर
प्रदेश में सक्रिय प्री-मानसून की बरसात के खत्म होने के साथ ही एक बार फिर गर्मी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं और तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू हो गया है। पश्चिमी हवाओं के चलते सूर्यदेव की तपिश तेज हो गई है और गर्मी व उमस से आमजन को परेशन करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले तीन दिन मौसम शुष्क रहेगा जिससे गर्मी और उमस में बढ़ोतरी होगी साथ ही तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं 26 और 27 जून को उदयपुर कोटा संभाग में बारिश होने के आसार भी मौसम विभाग ने जताए हैं। मानसून की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में लो.प्रेशर तंत्र सक्रिय होने से मानसून का प्रवेश राजस्थान में जून के अंतिम दिनों के आसपास होने के आसार संभावना है।
एक से दो डिग्री सेल्सियस तक चढ़ा पारा
पिछले दिनों की तुलना में गुरुवार को दिन के पारे में बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई। कई जिलों के पारे में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई और तापमान 40.0 डिग्री या इससे अधिक रिकॉर्ड किया गया। बांसवाड़ा 41.3 डिग्री, जालौर 41.2 डिग्री, सवाई माधोपुर 40.3 डिग्री, धौलपुर 40.8 डिग्री और बाड़मेर का दिन का तापमान 40.5 डिग्री,रिकॉर्ड किए गए। अन्य जिलों का पारा भी 32 से 39 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हो रहा है जिसके अगले तीन दिन में और बढऩे की संभावना है।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 37.4……… 26.1
भीलवाड़ा 38.0……. 26.9
वनस्थली…………………. 24.2
अलवर 37.8…………. 26.9
जयपुर 37.6……………. 27.4
पिलानी 38.4………… 23.9
सीकर 36.0………. 23.0
कोटा 37.2………….. 26.4
चित्तौडगढ़़ 32.5……….. 27.1
डबोक 36.6……… 26.4
बाड़मेर 40.5……… 28.3
जैसलमेर 38.9…….. 21.8
जोधपुर 39.8………. 29.1
फलौदी………………. 26.8
बीकानेर 38.0……….. 25.6
चूरू 37.9………. 24.0
श्रीगंगानगर 38.6……. 25.0
धौलपुर 40.8….. 28.2
नागौर 39.1………….. 25.4
बूंदी 38.7………… 28.1
अंता 38.8………. 26.1
डूंगरपुर 39.2……………. 27.4
संगरिया 37.8……… 25.9
जालौर 41.2…………… 28.3
सवाई माधोपुर 40.3………… 21.6
बांसवाड़ा 41.3…….. 28.1