Weather Update Monsson May Hit Delhi NCR Today IMD Issues Rainfall Alert | Weather Update: दिल्ली में आज मानसून दे सकता है दस्तक, उमस और गर्मी से मिलेगी राहत

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली से अब मानसून ज्यादा दूर नहीं है। अगले 24 घंटों में दिल्लीवासियों पर बदरा मेहरबान होंगे। इसका सीधा असर आस-पास के इलाकों यानी एनसीआर में भी देखने को मिलेगा। नोएड, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम जैसे बड़े शहरों में भी लोगों को बारिश के बाद उमस और गर्मी से राहत मिलेगी।
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश के बाद गर्मी से मिल सकती है निजात
IMD के मुताबिक, दिल्ली में 29 जून का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है। यानी गर्मी का टॉर्चर अभी राजधानीवासियों को झेलना होगा।
मौसम विभाग की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट वेदर के मुताबिक, मानसून की दस्तक के बीच राजधानी और आस-पास के इलाकों में तेज हवाएं भी चलने के असार हैं।
जबकि 30 जून को बारिश और तेज हवाओं को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, मौसम विभाग के एक्सपर्ट्स की मानें तो दिल्ली में मानसून कुछ ही दूरी पर है। ऐसे में आने वाले 10 दिनों तक बारिश होने की संभावना है।
weather update
दिल्ली में झमाझम बारिश के लिए हो जाएं तैयार, जानिए कब दस्तक देगा Monsoon