Nirbhay Wadhwa Play Hanuman Role In Delhi Ramlila | दिल्ली की ‘रामलीला’ में ये टीवी एक्टर निभाएगा हनुमान का किरदार! बोलें – ‘पर्दे और स्टेज में बड़ा फर्क…’

इससे पहले निर्भय टीवी पर कई धार्मिक शो में हनुमान का किरदार निभा चुके हैं। इतना ही नहीं उनके किरदारों को और अभिनय को खूब पसंद भी किया जाता है। हाल में इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने अपने किरदार का अनुभव साझा किया। एक्टर ने बाताय कि ‘भारतीय टेलीविजन पर तरह-तरह के शोज में किरदार निभाना किसी वरदान से कम नहीं है’।
2024 का चुनाव लड़ने जा रही हैं पर Rakhi Sawant!
निर्भय आगे बताते हैं कि ‘अब एक बार फिर से मैं दिल्ली की रामलीला में यही काम करने जा रहा हूं जिसे देखने लाखों लोग आएंगे’।उन्होंने आगे कहा कि ‘मैंने पहली बार 2019 में दिल्ली रामलीला में हनुमानजी की भूमिका निभाई थी। जब आप डायलॉग बोलते हैं और जनता की आंखों में विश्वास देखते हैं, तो आपके सामने बैठकर वह अनुभव कमाल का होता है।’
निर्भय अब तक ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’, ‘कर्मफल दाता शनि’ और ‘विघ्नहर्ता गणेश’ जैसे टीवी शोज में अपने दमदार अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं। बता दें कि हर साल दिल्ली की सबसे बड़ी रामलीला दिल्ली के लाल किले वाले मैदान में आयोजित की जाती है। ये मैदान राजधानी के सबसे पुराने रामलीला मैदानों में से एक है।
फैन ने पूछा – ‘हीरोपंती 2 करके कैसा लगा?’, टाइगर ने कहा – ‘रिलीज के बाद L…’