Singer Mame Khan #launched Desert Rose | फ्यूजन करो, कन्फ्यूजन नहीं- सिंगर मामे खां
गानों का रिक्रिएट करना कोई गलत बात नहीं है। बस सिंगर्स गानों का फ्यूजन करें, कन्फ्यूजन नहीं। क्योंकि कभी-कभी वो भी बना दिया जाता है, जो जमता नहीं है। गानों पर ये विचार थे बॉलीवुड सिंगर मामे खां के,जो जयपुर में अपने नए एलबम ‘डिजर्ट रोज’ को लॉन्च कर रहे थे।
जयपुर
Updated: November 13, 2022 12:22:12 am
गानों का रिक्रिएट करना कोई गलत बात नहीं है। बस सिंगर्स गानों का फ्यूजन करें, कन्फ्यूजन नहीं। क्योंकि कभी-कभी वो भी बना दिया जाता है, जो जमता नहीं है। गानों पर ये विचार थे बॉलीवुड सिंगर मामे खां के,जो जयपुर में अपने नए एलबम ‘डिजर्ट रोज’ को लॉन्च कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने अपनी जर्नी शेयर करते हुए बताया कि किस तरह राजस्थान से निकलकर 60 देशों में परफॉर्म कर पाए हैं। गौरतलब है कि उनके नए एलबम में 6 गाने हैं, जो युवाओं की पसंद के अनुसार तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया राजस्थान का प्यार दुनिया भर में मुझे मिलता है, जिससे मैं आगे बढ़ता हूं।
सिंगर का गला बर्तन की तरह
उन्होंने लंबे समय से गाने के बाद भी अभी तक अपनी आवाज को कैसे मेंटेन करते के सवाल पर कहा, सिंगर का गला बर्तन की तरह होता है। उसे जितना मांझेंगे, वह उतना ही निखरेगा। मेरा भी ये ही हाल है, क्योंकि सुबह से रियाज शुरू करता हूं जो दिन भर जारी रहता है। बस इसी से मैं अपनी आवाज को मेंटेन कर पाया हूं।
रियलिटी शो के अनुभव रहे अच्छे
रियलिटी शोज में जाने के बारे में उन्होंने कहा, मैं कई शो में गया हूं। वहां कई अनुभव बहुत अच्छे रहे। बात की जाए, स्क्रिप्ट की तो कुछ चीजें वहां क्रिएट करनी होती है, जिससे शो निखरता है।

फ्यूजन करो, कन्फ्यूजन नहीं- सिंगर मामे खां
अगली खबर