Rajasthan
When there was a dispute between husband and wife, the husband burnt | नाराज पत्नी नहीं मानी तो पति ने उठाया खौफनाक कदम, गायों के बीच जाकर.. सीसीटीवी ना होता तो यकीन नहीं होता
जयपुरPublished: Dec 17, 2022 08:55:56 am
पुलिस ने फिलहाल दोनो पक्षों को समझाने की कोशिश की है। रमेश दस से पंद्रह फीसदी तक झुलस गया है।

जयपुर
पति और पत्नी का विवाद लगभग हर घर में होता है, लेकिन कई बार ये विवाद जान पर आफत ला देते हैं। ऐसा ही हुआ शुक्रवार शाम जोधपुर में। इस घटना का लाइव वीडियो अब सामने आया है और इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। हांलाकि पूरा विवाद पति और पत्नी के बीच का है। मामले की जांच कर रही देव नगर थाना पुलिस ने बताया कि चीरघर मोड पर स्थित स्पा सेंटर के नजदीक का यह घटनाक्रम है।