Rajasthan
Rajasthan crime news: female prisoner harassed in bharatpur jail | बर्बरता: पोछा नहीं लगाया तो महिला को डंडों से पीटा
जयपुरPublished: Dec 20, 2022 09:03:50 pm
भरतपुर जेल में महिला कैदी के साथ बर्बरता, महिला सिपाही ने डंडों से पीटा, शरीर के कई नाजुक अंगों पर चोट के निशान

जयपुर। नशीले पदार्थ के मामले में भरतपुर के सेवर जेल में 10 वर्ष की सजा काट रही पंजाब के बठिंडा जिले की सरबजीत कौर के 27 नवंबर को पोछा लगाने से मना करने पर जेल की एक महिला सिपाही ने डंडों से पिटाई कर दी। इससे उसके शरीर के कई नाजुक अंगों पर चोट के निशान हैं। शिकायत के बाद भी न संबंधित सिपाही के खिलाफ कार्रवाई हुई और न ही पीडि़ता का मेडिकल कराया।