Mercury reached the freezing point in Mountabu, Churu and other places | माउंटआबू, चूरू समेत अन्य जगहों पर जमाव बिंदु पर पहुंचा पारा
जयपुरPublished: Dec 24, 2022 02:00:51 pm
—सर्द हवाओं ने ठिठुराया, आगामी तीन से चार दिन प्रदेश में शीतलहर का दौर रहेगा हावी

श्रीमाधोपुर में कोहरे के बीच से गुजरती ट्रेन।
जयपुर. प्रदेशभर में गलनभरी सर्दी का दौर जारी है। जयपुर में भी शीतलहर के बीच तेज सर्दी से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। सीकर, श्रीगंगानगर, टोंक, श्रीमाधोपुर समेत अन्य जगहों पर घना कोहरा भी छा रहा है। वहीं तापमान में लगातार हो रही गिरावट से दिन में ठिठुरन का एहसास होने लगा है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में सुबह से घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी भी कम हो गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो तीनों में पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। बीती रात शुक्रवार को फतेहपुर का पारा 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इधर माउंटआबू का पारा तीसरे दिन फिर से शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। ेऐसा ही कुछ हाल चूरू का भी है।