What is dishashool why know them | दिशाशूल क्या होता है, इन्हें जानना क्यों है जरूरी
भोपालPublished: Dec 15, 2022 05:38:13 pm
हर व्यक्ति रोजाना कहीं न कहीं और किसी न किसी काम से यात्रा करता है। कई बार यह यात्रा तकलीफदेह बन जाती है, इसमें कष्ट मिलता है यानी यात्रा में बाधा आती है या इस दिशा में किसी काम के लिए जाने पर काम पूरा नहीं होता यानी काम में बाधा आ जाती है। ज्योतिष शास्त्र में इसी को दिशाशूल कहा गया है यानी यात्रा बाधा।

भारतीय समाज में दिशाशूल विचार का प्रचलन है। इसके यह नियम हैं।
भोपाल. भारतीय समाज में प्राचीनकाल से ज्योतिष शास्त्र का काफी प्रचलन रहा है। किसी भी काम करने से पहले ग्रह नक्षत्रों की चाल का ध्यान रखने की परंपरा है। यात्रा को लेकर भी वक्त समय, दिन और दिशा आदि का ध्यान रखने का रिवाज है। यात्रा के लिए न सिर्फ दिशाशूल की पहचान की गई है, बल्कि उसके प्रभाव को बेअसर करने या कम प्रभावी बनाने के उपायों की भी पहचान की गई है, ताकि यात्रा को निष्कंटक बनाया जाय।