Religion
Putrada Ekadashi Vrat Katha Lord Krishna told fast significanse | पुत्रदा एकादशी व्रत कथा, भगवान श्रीकृष्ण ने बताया है महात्म्य
भोपालPublished: Dec 27, 2022 11:15:52 am
नये साल में पहला व्रत पुत्रदा एकादशी यानी पौष शुक्ल एकादशी है। दो जनवरी 2023 को पड़ रही नव वर्ष 2023 की पहली एकादशी व्रत यानी पुत्रदा एकादशी व्रत का महात्म्य भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को बताया था। जानिए इस व्रत के महात्म्य की कथा…

पुत्रदा एकादशी व्रत कथा
भोपाल. पौष शुक्ल एकादशी की कथा और महात्म्य भगवान श्रीकृष्ण ने धर्मराज युधिष्ठिर को बताई थी। भगवान श्रीकृष्ण ने बताया था कि इस एकादशी का नाम पुत्रदा एकादशी है और इसके समान कोई व्रत नहीं है। इसके फल से व्यक्ति विद्वान, धनवान और तपस्वी बनता है।