Rajasthan
FIR against Thanedar, CO Anchaliya’s role will also be investigated | थानेदार के खिलाफ एफआईआर, सीओ आंचलिया की भूमिका की भी होगी जांच
जयपुरPublished: Jan 04, 2023 12:47:34 am
गिरफ्तारी का भय दिखा कर एग्रीमेंट कराने व एफआर के नाम रिश्वत मांगने का मामला

थानेदार के खिलाफ एफआईआर, सीओ आंचलिया की भूमिका की भी होगी जांच
ओमप्रकाश शर्मा जयपुर. एसीबी उदयपुर में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई से चूक गई। जमीन के एक मामले में उप अधीक्षक (सीओ) जितेन्द्र आंचलिया पर गिरफ्तारी की धमकी देकर जमीन का एग्रीमेंट कराने और सुखेर थाने के उपनिरीक्षक रोशन लाल खटीक के खिलाफ एफआर पेश करने के नाम पर दो लाख रुपए रिश्वत मांगने की शिकायत थी। एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई के लिए जाल बिछाया, लेकिन कार्रवाई अंजाम तक नहीं पहुंची। ऐसे में एसीबी ने रोशन लाल के खिलाफ रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है, वहीं जितेन्द्र आंचलिया की भूमिका की विस्तृत जांच की आवश्यकता जताई गई है।