राजस्थान: शादी के बाद पहली बार ससुराल जा रहे थे 2 दूल्हे, कार ट्रोले से टकराई, 3 जीजा और भाई की मौत

हाइलाइट्स
चूरू के सरदारशहर इलाके में हुआ हादसा
हादसे के बाद शादी के घर में कोहराम मच गया
सरदारशहर में मेगा हाइवे पर हुआ दर्दनाक हादसा
चूरू. राजस्थान के चूरू जिले में हुए भीषण सड़क हादसे (Fatal Road Accident) में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा हाल ही में शादी के बाद पहली बार ससुराल जा रहे दो दूल्हों के साथ हुआ. हादसे में दोनों दूल्हों के तीन सगे जीजा और एक चचेरे भाई की मौत हो गई. हादसे में दोनों दूल्हों समेत चार लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहां आज उनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. हादसे के कारण शादी की खुशियां मातम में बदल गई.
पुलिस के अनुसार इलाके के राणासर बीकान निवासी दो सगे भाइयों लालचंद और हरिराम की दो दिन पहले ही शादी हुई थी. शादी के बाद पूठ मोहड़े की रस्म अदायगी के लिए वे बोलेरो में अपने रिश्तेदारों के साथ अपनी ससुराल गांव जीवनदेसर जा रहे थे. इसी दौरान राणासर बीकान के पास मेगा हाइवे पर उनकी बोलेरे एक ट्रोले की चपेट में आ गई. हादसे में दूल्हों के 3 जीजा उनके ताऊ के एक लड़के की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बोलेरो में सवार दोनों दूल्हे और चार अन्य रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए.
तीन गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया
हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई. मेगा हाइवे से गुजर रहे लोगों ने बोलेरो में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला और सरदारशहर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया. वहां पर डॉक्टर्स ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
आपके शहर से (चूरू)
ताराचंद, रुघाराम और सीताराम तीनों दूल्हों के जीजा थे
सरदारशहर थाने के एएसआई हिम्मतसिंह ने बताया कि दूल्हों का नाम लालचंद जाट (25) और उसका भाई हरिराम जाट (23) है. इनकी हाल ही में शादी हुई थी. ये शादी के बाद की रस्म अदा करने अपने रिश्तेदारों के साथ बोलेरो में जीवनदेसर गांव जा रहे थे. तभी सामने से आ रहे ट्रोले से उनकी जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में राणासर बीकान निवासी गिरधारी लाल, अड़मालसर निवासी ताराचंद, बंधनाउ निवासी रुघाराम और सीताराम की मौत हो गई. लालचंद, हरिराम, दानाराम, शीशराम घायल हो गए. मृतकों में ताराचंद, रुघाराम और सीताराम तीनों दूल्हों के जीजा थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Big accident, Churu news, Crime News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 28, 2023, 10:37 IST