IAF plane crashed in Rajasthan’s Bharatpur, pilot missing | Video : राजस्थान के भरतपुर में आईएएफ का विमान क्रैश, पायलट का नहीं चल रहा पता
जयपुरPublished: Jan 28, 2023 11:57:57 am
राजस्थान के भरतपुर में वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा नगला बीजा के पास पींगोरा रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर हुआ है। प्रारंभिक जानकारी में बताया गया है कि हादसाग्रस्त विमान में दो लोग सवार थे। इस विमान ने आगरा से उड़ान भरी थी। ग्रामीणों ने बताया कि हादसा होने से पूर्व दस किमी पहले ही हवा में आग लग गई थी।भारतीय वायुसेना ने कोर्ट आफ इन्क्वायरी के आर्डर दे दिए हैं।

,,
IAF Fighter Crashed : राजस्थान के भरतपुर में वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा नगला बीजा के पास पींगोरा रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर हुआ है। प्रारंभिक जानकारी में बताया गया है कि हादसाग्रस्त विमान में दो लोग सवार थे। इस विमान ने आगरा से उड़ान भरी थी। ग्रामीणों ने बताया कि हादसा होने से पूर्व दस किमी पहले ही हवा में आग लग गई थी। भारतीय वायुसेना ने कोर्ट आफ इन्क्वायरी के आर्डर दे दिए हैं।