Udaipur News: फिर छाएगा ‘पेडल टू जंगल’ का रोमांच, हसीन वादियों में साइकिल से सफर
रिपोर्ट: निशा राठौड़
उदयपुर: ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग के सहयोग से तीन दिवसीय रोमांच ‘पेडल टू जंगल’ फिर शुरू होगा. ग्रीन पीपल सोसायटी, साइक्लोमिनिया और बेला बसेरा रिसोर्ट के संयुक्त तत्वाधान में साइकिल से जंगल-पहाड़ों के बीच सफर करने का यह खास आयोजन 2 फरवरी से शुरू होगा. इस आयोजन का यह छठा संस्करण रहेगा.
आयोजन की सभी तैयारियां कर ली गई हैं. इस रोमांच के लिए कई लोगों को साल भर इंतजार रहता है. उदयपुर में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष और रिटायर्ड मुख्य वन संरक्षक राहुल भट्टनागर ने इसकी शुरुआत की थी. इस रोमांचक सफर का हिस्सा अब तक कई लोग बन चुके हैं. राहुल भटनागर ने बताया कि इस बार इसका छठा संस्करण है, जिससे कई अन्य लोग भी जुड़े हैं.
आपके शहर से (उदयपुर)
पेडल टू जंगल की शुरुआत गोरमघाट से
आयोजन के संयोजक राहुल भटनागर ने बताया कि इस बार पेडल टू जंगल का सफर गोरमघाट से शुरू होगा और मेवाड़ के मैराथन के रूप में लोकप्रिय दिवेर के विजय क्षेत्र में समाप्त होगा. आयोजन के प्रतिभागियों को जंगली-पहाड़ी रास्तों पर साइकिल चलाने के साथ-साथ अरावली की हसीन वादियों और मेवाड़-मारवाड़ के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों से रूबरू होने का मौका मिलेगा.
लक्ष्यराज ने दी शुभकामना
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने पेडल टू जंगल के पोस्टर का विमोचन किया. उन्होंने शुभकामनाएं दीं और आयोजन के सफलता की कामना की. इस दौरान पेडल टू जंगल के संयोजक राहुल भटनागर ने इस आयोजन के तहत होने वाली विविध गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर अध्यक्ष राहुल भटनागर, प्रताप सिंह चुंडावत, सोहेल मजबूर, ललित जोशी आदि मौजूद रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Adventure sport, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 17:53 IST