Rajasthan
Threat of heatwave hovering over wheat, panel formed | गेहूं पर मंडरा रहा हीटवेव का खतरा, किसानों की मदद के लिए बना पैनल
जयपुरPublished: Feb 22, 2023 10:26:27 am
गर्मियों की शुरुआत के साथ ही गेहूं की फसल पर खतरा मंडराने लगा है। यह खतरा इतना गहरा है कि समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने पैनल का गठन किया है ताकि गेहूं की फसल बचाने के लिए किसानों को व्यापक स्तर पर परामर्श दिया जा सके।
पिछले साल, मार्च में इसी तरह के विनाशकारी गर्म मौसम में जब तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था तब दुनिया के दूसरे सबसे बड़े उत्पादक देश में गेहूं की पैदावार 2.5% कम हो गई थी, जिससे संकट जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। पिछले मई में भारत ने अनाज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस बार आधिकारिक तौर पर 112 मिलियन टन गेहूं का अनुमान है, जो अब तक का सबसे अधिक है।