Rajasthan
CM Ashok Gehlot National Flag Hoisting Video Viral | ये क्या! सीएम गहलोत ने फहरा डाला उल्टा तिरंगा- मच गया हड़कंप, Video Viral
जयपुरPublished: Mar 25, 2023 01:18:55 pm
– … जब सीएम गहलोत ने फहरा दिया उल्टा तिरंगा, टोंक में वनस्थली विद्यापीठ वार्षिकोत्सव का वाक्या, आयोजकों की बड़ी चूक, पर कार्रवाई पर मौन! तिरंगा उल्टा फहरता देख अफसरों के छूटे पसीने, सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा वीडियो
जयपुर।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शुक्रवार को एक समारोह के दौरान उल्टा राष्ट्र ध्वज फहराना चर्चा का विषय बना हुआ है। आयोजकों की ओर से हुई इस बड़ी चूक पर हालांकि अभी तक न तो कोई सख्त एक्शन दिखा है और न ही कोई अफसर कुछ बोलने की स्थिति में है। इस बीच मुख्यमंत्री का उल्टा तिरंगा फहराते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है।