Jaisalmer Tour: अगर भारत पाकिस्तान सीमा देखने का मन है, तो ये बातें गांठ बांध लें
रिपोर्ट : प्रतापा राम
जैसलमेर. अगर बात हो भारत पाकिस्तान की सीमा को देखने की या बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की हमारे जेहन में एक ही जगह याद आती है और वो है पंजाब का वाघा-अटारी बॉर्डर. यदि आप इस बार की गर्मियों की छुट्टियों को यादगार बनाना चाहते हैं तो जैसलमेर में आप लोककला, संस्कृति, इतिहास, कैमल सफारी और म्यूजियम के साथ-साथ भारत-पाक की सीमा और 1971 के भारत पाक लोंगेवाला युद्ध के साक्ष्य देखने की योजना बनाएं.
दिल्ली से हवाई और रेल मार्ग द्वारा आसानी से जैसलमेर पहुंचा जा सकता है. जैसलमेर से 120 किलोमीटर दूर ऐतिहासिक और चमत्कारी तनोट माता का मंदिर है. यहां1971 के युद्ध की वीर गाथाएं और पाकिस्तान द्वारा फेंके गए बम देखने को मिल जाएंगे. यहां के लिए आपको आसानी से कार, टैक्सी व बाइक किराए पर मिल जाएगी.
आपके शहर से (जैसलमेर)
अनुमति पत्र जरूर लें
तनोट माता के मंदिर से 25 किलोमीटर विपरीत दिशा में बावलियां बॉर्डर एरिया और म्यूजियम है. बॉर्डर एरिया देखने के लिए आपको तनोट माता के मंदिर के पास बने ऑफिस में अपना आधार कार्ड जमा करवाकर वहीं से अनुमति पत्र लेना होगा. हालांकि अच्छी बात यह है कि इसे देखने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा.
ध्यान रखने वाली बातें
- यहां जाने पर 25 किलोमीटर की यात्रा के दौरान बीएसएफ की 3 चौकियों से गुजरना पडे़गा.
- तनोट माता के मंदिर से बॉर्डर के बीच भूल से भी रास्ते में गाड़ी न रोकें.
- भूलकर भी बीएसएफ क्षेत्र में कचरा या अन्य कोई गंदगी न फैलाएं.
- पर्यटकों को रेडक्लिफ रेखा से 200 मीटर पहले भारतीय सीमा तक ही जाने दिया जाता है.
- बॉर्डर एरिया पर भारत-पाक की सीमा को देखने के लिए वॉच टॉवर लगाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Best tourist spot, Indo-Pak border, Jaisalmer news
FIRST PUBLISHED : April 05, 2023, 16:45 IST