Rajasthan
Spending 2 bigha zameen crores of rupees brother in mayra nagaur | दिव्यांग ने इकलौती बहन को मायरा में दी: 52 बीघा जमीन, सोने-चांदी के जेवर और लाखों रुपए की नकदी
जयपुरPublished: May 02, 2023 07:36:36 pm
दिव्यांग भाई ने इकलौती बहन को मायरा में दी ढाई करोड़ की जमीन, मायरा में दिए 4 लाख 71 हजार रुपए नकद, सात तोला सोने-चांदी के आभूषण व टयूबवेल सहित 52 बीघा जमीन (2 करोड़ 50 लाख )
जयपुर। नागौर जिले के समीपवर्ती जारोड़ा गांव में एक दिव्यांग भाई की ओर से अपनी बहन के भरा गया करोड़ों का मायरा क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा। भाई ने अपनी बहन को मायरे में नकद रुपए, सोने-चांदी के आभूषण सहित बेशकीमती जमीन दी है।