Sex Sorted Semen Lab to be set | राज्य में जल्द ही बनेगी सेक्स सोर्टेड सीमेन लैब – कृष्ण कुणाल, किया फ्रोजन सीमन बैंक का दौरा
जयपुरPublished: May 10, 2023 08:03:25 pm
पशुपालन विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल का कहना है कि सीए अशोक गहलोत की ओर से की गई बजट घोषणा के अनुरूप राज्य में जल्द ही बस्सी स्थित परिसर में सेक्स सॉर्टेड सीमन लैब की स्थापना की जाएगी।
राज्य में जल्द ही बनेगी सेक्स सोर्टेड सीमेन लैब – कृष्ण कुणाल, किया फ्रोजन सीमन बैंक का दौरा
पशुपालन विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल का कहना है कि सीए अशोक गहलोत की ओर से की गई बजट घोषणा के अनुरूप राज्य में जल्द ही बस्सी स्थित परिसर में सेक्स सॉर्टेड सीमन लैब की स्थापना की जाएगी। जिससे पशुपालकों को उन्नत नस्ल के पशुधन विकास में मदद मिलेगी। कुणाल ने बुधवार को बस्सी स्थित फ्रोजन सीम बैंक का दौरा किया और विभिन्न उन्नत प्रकार की शुद्ध देशी और विदेशी नस्लों के बैलों के स्वास्थ्य और उनसे उत्पादित कुल सीमन के बारे में जानकार ली। इस मौके पर उन्होंने मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पशुपालकों को नस्लीय सुधार सम्बंधित सभी समुचित सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। इस दौरान उन्होंने ने महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन का अवलोकन किया। इस मौके पर डेयरी और खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय प्रो. धर्म सिंह मीना, अतिरिक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. प्रकाश भाटी , उपजिला मजिस्ट्रेट बस्सी शिवचरण शर्मा कई अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।