CM Ashok Gehlot ERCP Nishana PM Narendra Modi | सीएम गहलोत बोले, भाजपा को सताई चिंता, मोदी को बार—बार आना पड़ रहा राजस्थान
जयपुरPublished: May 11, 2023 08:32:52 pm
CM Ashok Gehlot: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को जयपुर में महंगाई राहत शिविर और पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर फिर निशाना साधा।
सीएम गहलोत बोले, सरकार के काम से भाजपा को सताई चिंता, मोदी को बार—बार आना पड़ रहा राजस्थान
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को जयपुर में महंगाई राहत शिविर और पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर फिर निशाना साधा। गहलोत ने कहा कि महंगाई राहत शिविर से ये लोग इतना घबरा गए है कि प्रधानमंत्री को अभी से बार—बार राजस्थान आना पड़ रहा है। चार—पांच बार तो आ गए। उन्होंने लोगों से कहा कि आपकों परवाह नहीं करनी चाहिए। लोग भड़काएंगे। आपको तो सिर्फ विकास देखना चाहिए। परेशानी आपकी कौन दूर कर रहा है। आप वोट डालते समय विकास देखना। रिकॉर्ड बनाओ और सरकार को रिपीट करो।