Nursing workers are not getting equal salary allowance and facilities | नर्सिंगकर्मियों को नहीं मिल रहा समान वेतन भत्ता और सुविधाएं
जयपुरPublished: May 18, 2023 04:24:31 pm
प्रदेश के नर्सिंगकर्मियों को पद के अनुसार वेतनमान व अन्य सुविधाएं नहीं मिल रही है। इसको लेकर उन्होंने राज्यव्यापी आंदोलन की शुरूआत की है।
नर्सिंगकर्मियों को नहीं मिल रहा समान वेतन भत्ता और सुविधाएं
प्रदेश के चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यतर नर्सिंगकर्मियों को वेतन विसंगतियों के चलते खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। अन्य विभागों के विपरीत उनके वेतन में हजारों रुपए का अंतर होने के विरोध में नर्सिंगकर्मियों में खासी नाराजगी है।
इसके विरोध में गुरुवार को राजस्थान नर्सेज एसोसिएश एकीकृत के बैनर तले शास्त्री नगर स्थित कांवटिया चिकित्सालय में नर्सिंगकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्मिकों ने सुबह 8 से 10 बजे तक कार्य का बहिष्कार कर राज्यव्यापी आंदोलन की शुरुआत की गई। आंदोलन के तहत कार्मिकों ने अस्पताल के गेट पर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया।
ये है मांगे
कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष भूदेव धाकड़ और जयपुर जिलाध्यक्ष अनेश सैनी ने बताया कि नर्सेज के दो उच्च पदोन्नति पदों,नर्सिंग अधीक्षक एवं जिला मुख्य नर्सिंग अधीक्षक की एक ही 5400 ग्रेड पे है। इन्हें प्रथम नियुक्ति पर ही 7100 रुपए प्रतिमाह और 27 वर्ष की सेवा पर 22700 रुपए प्रतिमाह तक की विसंगति झेलनी पड़ रही है। वहीं सीनियर नर्सेज का मूल वेतन जूनियर नर्सेज से 2200 प्रतिमाह तक कम होने, राज्य स्तर पर ही 9,18,27,वर्ष पर समकक्ष वेतनमान धारी शिक्षक, इंजीनियर,लेक्चरर से 2 स्टेप कम वेतनमान होने का भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि अन्य कैडर के समान उच्च शिक्षा भत्ता, जोखिम भत्ता,ग्रामीण भत्ता,शुरू करने, वर्दी भत्ता, नर्सिंग भत्ता, हार्ड ड्यूटी भत्ता, विशेष वेतन भत्ते में वृद्धि करनेे की मांग की जा रही है। इसके अलावा केंद्र के समान नर्सिंग कैडर को रिव्यू कर अपेक्षित पदोन्नति के अवसर प्रदान करने, समस्त संविदा कर्मियों का नियमितीकरण, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना सहित 11 सूत्रीय मांगे राज्य सरकार के स्तर पर लंबित हैं। इनका निराकरण नहीं होने के कारण संगठन की ओर से राज्यव्यापी आंदोलन के प्रथम चरण में जयपुर के सभी चिकित्सालयों में नर्सेजकर्मी क्रमवार रूप से 2 घंटे कार्य बहिष्कार प्रदर्शन करेंगे।