Rajasthan
Painful death of 3 family members returning from Haridwar after last rites | Jaipur Kotkhawda Accident : हरिद्वार से अंतिम क्रिया कर लौट रहे परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत
जयपुरPublished: May 21, 2023 04:23:48 pm
Jaipur Kotkhawda Accident : हरिद्वार से अपने परिजन की अंतिम क्रिया कर लौट रहे परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत, किसी पता था कि इस तरह घर के नजदीक पहुंचकर भी अपने घर नहीं पहुंच पाएंगे। परिजन के मौत से दुखी परिवार पर टूट पड़ा दुखों का अंबार
Jaipur Kotkhawda Accident
Jaipur Kotkhawda Accident News: जयपुर के चाकसू के कोटखावदा इलाके में आज हिट एड रन (Hit And Run) का मामला सामने आया है, जिसमें सडक किनारे छाव में बैठै एक ही परिवार के 5 लोगों को तेज रफ्तार गाड़ी ने कुचल दिया। हादसे मे 1 महिला समेत 3 लोगों की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।