Politics
rajasthan politics congress MLA bharat singh target CM ashok gehlot | भरत सिंह ने सीएम गहलोत पर कसा तंज़, कहा – युवाओं को आगे करें तो रिपीट होगी सरकार, लेकिन मोह छूटता नहीं
जयपुरPublished: Jun 08, 2023 04:07:20 pm
कांग्रेस विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री को अब सीएम की दावेदारी छोड़ देनी चाहिए और युवाओं को आगे करना चाहिए। भरत सिंह ने कहा, ‘मेरे सुझाव पर चलेंगे तो सरकार रिपीट करेगी। मैं चाहता हूं कि गहलोत जी खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मंच पर आएं और कहे कि मैं मुख्यमंत्री का दावेदार नहीं हूं। नए लोगों को आगे करूंगा।’
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट सियासी मतभेद जारी है। इसी बीच कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने मुख्यमंत्री गहलोत को अगले चुनाव में सरकार रिपीट करने का फॉर्म्युला बताया है। इसी के साथ उन्होंमने मुख्यमंत्री पर तंज़ भी कसा है। भरत सिंह ने कांग्रेस में नए युवाओं को आगे लाने और बुजुर्गों को सीट छोड़ने की सलाह दी है।