Rajasthan
BJP Rajasthan Protest secretariat | बीजेपी का सचिवालय घेराव, गहलोत सरकार को घेरने की बनाई ये रणनीति
जयपुरPublished: Jun 13, 2023 09:13:50 am
BJP Rajasthan Protest: चुनावी साल में बीजेपी आज भ्रष्टाचार व कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर सचिवालय का घेराव कर रही है। पैदल मार्च के रूप में कार्यकर्ता गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रवाना होंगे।
जयपुर। चुनावी साल में बीजेपी आज भ्रष्टाचार व कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर सचिवालय का घेराव करेंगी। इससे पहले सुबह करीब 11 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर सभा होगी, इसमें प्रदेश प्रभारी से लेकर कार्यकर्ता तक जुटेंगे। वहीं प्रदेश पदाधिकारी गहलोत सरकार पर निशाना साधेंगे। इसके बाद पैदल मार्च करते हुए सचिवालय के लिए कूच करेंगे। कार्यकर्ताओं को सुबह 10 बजे ही बीजेपी मुख्यालय बुलाया गया।