27 साल की उम्र शहीद हुए बेटे की मां ने बनाया ट्रस्ट, सेना में जाने वाले युवाओं को करेंगे तैयार
निशा राठौड़ / उदयपुर. बोहरा समाज के पहले शहीद मेजर मुस्तफा की याद में ट्रस्ट बनाया गया है. यह ट्रस्ट उदयपुर में ऐसे युवाओं को तलाशेगा, जो सेना में जाना चाहते हैं. लेकिन सही मार्गदर्शन नहीं होने से वंचित रह जाते हैं. 10वीं और 12वीं का परिणाम आने के साथ ही शहर के सरकारी और निजी स्कूलों में काउंसलिंग की शुरुआत करेगा.
चयनित युवाओं को बताया जाएगा कि सेना में जाने के लिए एनडीए सहित क्या-क्या ऑप्शन हैं और कहां-कहां हैं. युवाओं को उनकी जरूरत के अनुसार हर तरह की मदद दी जाएगी. इसके साथ ही सेवा प्रकल्पों में जरूरतमंदों, बुजुर्गों को आर्थिक मदद भी मुहैया कराई जाएगी. यहां समय-समय पर रक्तदान और चिकित्सा शिविर सहित कई तरह के कार्यक्रम भी होंगे.
आपके शहर से (उदयपुर)
शहीद की माता फातिमा ने बनाया बेटे के नाम ट्रस्ट
देश सेवा लक्ष्य के साथ माता फातिमा बोहरा ने अप्रैल के अंत में ट्रस्ट का गठन किया था. अभी इसमें सात सदस्य हैं. संस्थापक फातिमा बोहरा ने बताया कि ट्रस्ट बनने के बाद अब फंड के लिए सहयोगियों को जोड़ा जाएगा.
27 साल की उम्र में शहीद हो गए थे मेजर मुस्तफा
अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में वर्ष 2022 में सेना का हेलिकॉप्टर रुद्र क्रैश हो गया था. इसमें चार जवान शहीद हुए थे. इनमें उदयपुर के 27 साल के मेजर मुस्तफा भी थे. वह अरुणाचल प्रदेश के ट्विंग क्षेत्र में पदस्थापित थे. मुस्तफा एनडीए से उत्तीर्ण होकर करीब छह वर्ष पहले सेना में लेफ्टिनेंट लगे थे. इसके बाद कैप्टन बने और बतौर मेजर कार्यरत थे. मुस्तफा ने प्राथमिक शिक्षा उदय शिक्षा मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूरी की थी. इसके बाद वे उदयपुर के सेंट पॉल स्कूल में पढ़े.
.
Tags: Jawan martyr, Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : June 14, 2023, 10:11 IST