किराने की दुकान में चल रहा था बड़ा खेल, अचानक पहुंची पुलिस और चलाया सर्च ऑपरेशन…हालात देखकर रह गई सन्न
बाड़मेर. बाड़मेर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत करीब 20 लाख रुपये डोडा पोस्त और अफीम बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने नशे की यह खेप एक कॉलोनी में चल रही किराने के सामान की दुकान से बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी दुकानदार से कौन-कौन ड्रग्स सप्लायर जुड़े हुए हैं. वह कितने समय से किराने की दुकान की आड़ में मौत का सामान बेच रहा था.
पुलिस के अनुसार ड्रग्स के खिलाफ यह कार्रवाई बाड़मेर में रीको थाना इलाके में विष्णु कॉलोनी में की गई है. मुखबिर की सूचना पर डीएसटी टीम और रीको थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए वहां स्थित एक किराने की दुकान पर छापामारी की. पुलिस को सर्च ऑपरेशन में 82 किलो 710 ग्राम डोडा पोस्त और 1 किलो 450 ग्राम अफीम बरामद मिली. इनका बाजार मूल्य करीब 20 लाख रुपये है.
ड्रग्स के सप्लायर संपर्क सूत्रों का पता लगाया जा रहा हैपुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ रखने और बेचने वालों की निगरानी रखी जा रही थी. इसके लिए लगातार कार्रवाइयां जारी है. विष्णु कॉलोनी स्थित दमाराम की किराना की दुकान पर ड्रग्स की बड़ी खेप मिली है. उस खेप को जब्त कर आरोपी दुकान मालिक दमाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उसके ड्रग्स सप्लायर संपर्क सूत्रों का पता लगाया जा रहा है.
बीते दिनों दो स्टूडेंट्स को भी पकड़ा गया थाप्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दमाराम काफी समय से किराने की दुकान की आड़ में मादक पदार्थ बेचने का कार्य करता था. पुलिस उससे मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त में शामिल अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कुछ बड़े खुलासे भी हो सकते हैं. पुलिस ने बीते दिनों किराये का कमरा लेकर रह रहे दो स्टूडेंट्स को भी पकड़ा था. उनके कमरे से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई थी. इससे जाहिर है कि बाड़मेर जिले में बड़े स्तर पर नशे का कारोबार हो रहा है.
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 10:43 IST