यहां बिक रहा सबसे सस्ता पेट्रोल, खरीदने के लिए लगी लोगों की भीड़, इशारा करने पर मिलती है बोतल!

Last Updated:April 01, 2025, 15:15 IST
राजस्थान के श्रीगंगानगर में अवैध पेट्रोल बिक्री की जा रही है. पंप से बेहद सस्ता होने की वजह से लोग भी अब इसी जगह से बोतल में भरकर पेट्रोल खरीदना पसंद कर रहे हैं.
बॉर्डर पार से लाकर बेच रहे लोग (इमेज- फाइल फोटो)
आपने आजतक पेट्रोल पंप पर ही तेल बिकते देखा होगा. गांव या दूरदराज के इलाकों में जाने पर आपको लोकल दुकानों में प्लास्टिक की बोतलों में पेट्रोल बिकते नजर आ जाएगा. हालांकि, ऐसा करना इलीगल है. लेकिन मज़बूरी सभी को समझ आती है. लेकिन राजस्थान के श्रीगंगानगर में कई दुकानों में अवैध तरीके से पेट्रोल बिक्री का मामला सामने आया है. यहां राशन की दुकानों से लेकर फोटो कॉपी की दुकान, पान दुकान आदि में भी धड़ल्ले से पेट्रोल की बिक्री की जा रही है.
जी हां, यहां कई घरों में भी अवैध तरीके से पेट्रोल की बिक्री हो रही है. लोग भी पंप की जगह इन जगहों पर बिक रहे अवैध पेट्रोल को खरीदना पसंद कर रहे हैं. इसकी वजह है पंप और यहां बिकने वाले तेल की कीमत का अंतर. जहां लोगों को पंप से तेल लेने पर 106 रुपए 13 पैसे प्रति लीटर देने पड़ते हैं वहीं उन्हें पेट्रोल 97 रुपए 69 पैसे में मिल जाता है. प्रति लीटर करीब आठ रुपए की बचत पड़ने की वजह से लोग अब पंप की जगह इन दुकानों से पेट्रोल खरीदने लगे हैं.
क्यों है कीमत में अंतर?अब आप सोच रहे होंगे कि पंप के मुकाबले इन दुकानों पर पेट्रोल इतना सस्ता क्यों है? इसकी खास वजह है. दरअसल, पंजाब बॉर्डर और श्रीगंगानगर के बीच महज छह किलोमीटर का अंतर है. पंजाब में पेट्रोल 97 रुपए 69 पैसे मिलता है. ऐसे में श्रीगंगानगर से लोग पंजाब बॉर्डर जाकर तेल भरवा लेते हैं. उसके बाद वापस उसे निकाल कर श्रीगंगानगर में थोड़े से पैसे बढ़ाकर बेचते हैं. इस तरह से यहां के कई लोग अवैध तेल कारोबार से जुड़ते जा रहे हैं.
सजी है पेट्रोल की बोतलेंचूंकि इस कारोबार में लोगों को काफी फायदा हो रहा है ऐसे में कई दुकानदारों ने अपनी दुकान खाली कर अवैध तेल बेचने का काम ही शुरू कर दिया है. यहां पानी की खाली बोतलों में एक-एक लीटर पेट्रोल भरकर बेचा जा रहा है. कई लोग तो ज्यादा मुनाफे के लिए इसमें कई तरह की चीजें भी मिला रहे हैं. बैंजीन से लेकर थिनर तक का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस मिलावटी पेट्रोल को भरवाने से गाड़ियों के इंजन खराब हो जाते हैं. लेकिन लोग थोड़े से पैसे बचाने के चक्कर में अपना भारी नुकसान कर रहे हैं.
First Published :
April 01, 2025, 15:15 IST
homerajasthan
यहां बिक रहा सबसे सस्ता पेट्रोल, लगी लोगों की भीड़, इशारा करने पर मिलती है बोतल