a couple announced to donate their bodies after retirement

Last Updated:April 17, 2025, 15:52 IST
बीते दिनों लुम्भावास के धोखलोनी परिवार के बारह सदस्यों ने जो देहदान की घोषणा की थी, वह यकीनन प्रेरणादायक था. उसी परिवार से प्रेरित होकर एक बुजुर्ग दम्पति ने अपने देहदान के सहमति पत्र को सौंपा है.X
देहदान की अनोखी पहल
हाइलाइट्स
बाड़मेर में दंपति ने देहदान की घोषणा की.लुम्भावास परिवार से प्रेरित होकर दंपति ने देहदान किया.लाधुराम सैन और गोमी देवी ने देहदान का सहमति पत्र सौंपा.
बाड़मेर:- बीते दिनों एक ही परिवार के बारह सदस्यों के देहदान की घोषणा अब लोगों के लिए ना केवल नजीर बन रही है, बल्कि लोग उनसे प्रेरणा लेकर देहदान के लिए आगे आ रहे हैं. भारत पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर में गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल में एक दम्पति ने देहदान की घोषणा की है. लाधुराम सैन ने राउमावि मोखावा में कार्यरत सहायक कर्मचारी से सेवानिवृत्त होने पर यह सराहनीय कदम उठाया है.
देहदान की घोषणा करने वाला पहला दंपतिबाड़मेर जिले में सरकारी नौकरी से सेवानिवृति के बाद दंपति ने अभिनव पहल करते हुए देहदान की घोषणा की है. बाड़मेर जिले में सैन समाज मे देहदान की घोषणा करने वाला पहला दंपति है. बाड़मेर जिले के तलिया छोटू गांव निवासी लाधुराम सैन कुछ माह पहले सेवानिवृत हुए थे. इसके बाद लगातार सोच रहे थे कि मानव जीवन को यादगार कैसे बनाया जाए. इस दौरान लुम्भाणी परिवार और मानाराम गढ़वीर ने इनको देहदान के लिए प्रेरित किया.
इसके बाद इन्होंने अपनी पत्नी गोमी देवी के साथ शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी एल मंसूरिया के समक्ष देहदान का घोषणा पत्र सौंपा है. लाधुराम सैन राउमावि मोखावा में सहायक कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे. लाधुराम 8वीं पास हैं, जबकि गोमी देवी साक्षर हैं. वहीं लाधुराम और गोमी सैन समाज की पहली दम्पति हैं, जिन्होंने देहदान करने की घोषणा की है.
प्रेरित होकर किया ये दानअपनी इस घोषणा के दौरान उन्होंने बताया कि बीते दिनों लुम्भावास के धोखलोनी परिवार के बारह सदस्यों ने जो देहदान की घोषणा की थी, वह यकीनन प्रेरणादायक था. उसी परिवार से प्रेरित होकर इस बुजुर्ग दम्पति ने अपने देहदान के सहमति पत्र को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर बी एल मंसुरिया को अपने देहदान के सहमति पत्र को सौंपा है.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
April 17, 2025, 15:52 IST
homerajasthan
एक परिवार की घोषणा बन रही नजीर, सेवानिवृत्ति के बाद दम्पति ने लिया ये फैसला